head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया | ज्योतिष
Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया
ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की सिर्फ हस्त रेखा ही नहीं बल्कि उसके शरीर की बनावट भी उसका भविष्य बताती है | हस्त रेखा न केवल मानव स्वाभाव बताती है बल्कि मनुष्य के भविष्य की भी जानकरी देती है | आज आपको बताते हैं कि पैरों के तलवे की बनावट कैसे सुखी जीवन जीने का संकेत देती है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
समुद्र शास्त्र के अनुसार पैरों की बनावट के द्वारा हम अपने जीवन के बारे में पता लगा सकते हैं चलिए जानती है कि किस तरह की तलवे की बनावट हमारी सुखी जीवन की ओर संकेत करता है।
समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैरों के तलवे काले रंग के होते हैं अक्सर उन लोगों को अपने जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ता है अक्सर इस तरह के लोग बीमारी से जूझते रहते हैं।
इसके अलावा यदि आप का तलवा सपाट है यानी कि तलवे में गड्ढा नहीं है इसका मतलब आप खुले विचार वाले व्यक्ति और महत्वाकांक्षा वाले होते हैं ऐसे पैरों को भाग्यशाली भी माना जाता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
सांवले और मटमैले रंग के तलवे वाले व्यक्तियों का जीवन बहुत ही खुशहाल होता हैं,ऐसे व्यक्ति धनवान होते हैं और जीवन में हमेशा खुश रहते है।
जिन व्यक्तियों के तलवों का रंग सफेद होता है।ऐसे लोगो के अंदर सही और गलत की पहचान करने की क्षमता बहुत कम होती है। ऐसे लोग कुछ काम करने से पहले ज्यादा सोच विचार नहीं करते हैं और इस प्रकार से कई बार अपना ही नुकसान कर बैठते है।
0 टिप्पणी