Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


तुलसी पूजा करने के साथ-साथ क्या हमारे स्वास्थ को भी प्रभावित करती है ?


0
0




Content Writer | पोस्ट किया


हिन्दू धर्म में तुलसी पूजा का बड़ा ही महत्व है | तुलसी का पौधा हर घर के आंगन में लगा होता है | हर रोज सुबह तुलसी को जल चढ़ाना बहुत ही शुभ होता है | घर में कितनी बड़ी पूजा हो बिना तुलसी के पूजा पूरी नहीं होती और न ही बिना तुलसी के भगवान कोभोग लगता है|

तुलसी आपके स्वास्थ को कैसे प्रभावित करती है :-

सर्दी जुकाम में :-
ज़ुकाम लगने पर चाय में तुलसी डालकर पीने से, या फिर गर्म पानी में तुसली के पत्ते उबालकर उसका काढ़ा बनाकर पीने से सर्दी-ज़ुकाम दूर हो जाता है |

बुखार में :-
अगर बुखार ज्यादा हो तो तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से बुखार ठीक हो जाता है | तेज बुखार में तुलसी का काढ़ा पीकर सो जाएं और जितना ज्यादा पसीना आपको आइये उतना जल्दी आपका बुखार ठीक होगा |

खांसी में :-
जब भी खांसी हो तो तुलसी के पत्ते को पीस कर उसको गर्म पानी में डालकर पीने से आपकी खांसी पूरी तरह ठीक हो जाएगी | अगर तुलसी के पत्तों के साथ अडूसा(मालाबार नट) के पत्ते भी मिला लिए जाएं तो खांसी बहुत जल्दी ठीक हो जाती है |

कान दर्द में :-
अगर आपके काम में अचानक से बहुत ज्यादा दर्द हो और दर्द कम न हो रहा हो तो आप तुलसी के पत्ते पीस कर उसके रस में रुई भिगोकर अपने कान में रखें तुरंत आराम मिलेगा |

दांत दर्द में :-
वर्तमान में अधिकतर सभी लोग दांतों के दर्द से पीड़ित हैं | अगर दांत में दर्द हो तो तुलसी पत्ता और काली मिर्च को पीस कर दर्द वाली जगह में लगायें आराम मिलेगा |

सिर दर्द में :-
जिनको सिर दर्द की परेशानी होती है, उनके लिए तुसली बहुत ही लाभदायक है | तुसली को पीस कर उसका रास और उसमें कपूर मिला लें | दोनों को मिलाकर अपने सिर में लगाएं इससे दर्द में आराम मिलेगा |

Letsdiskuss (Courtesy : YouTube )


0
0

| पोस्ट किया


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे भारत देश में तुलसी की पूजा की जाती है और हर एक घर में तुलसी का पौधा आंगन में लगा जरूर मिलेगा। क्योंकि घर में तुलसी का पौधा लगाने से खुशहाली बनी रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी का पौधा पूजा के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी कितना लाभकारी है। जैसा कि सर्दी और जुकाम करने पर तुलसी के पत्तों को पानी में उबाल कर उसे पीने से सर्दी जुकाम ठीक हो जाता है।सर दर्द होने पर, दांतों में दर्द होने पर, कानों में दर्द होने पर। इन सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए आप तुलसी को उपयोग में ला सकते हैं।Letsdiskuss


0
0

');