कांग्रेस और BJP बिलकुल Tom and Jerry की तरह हो गए हैं | जो एक दूसरे के साथ हमेशा बहस करते रहते हैं | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जब देखो मोदी सरकार के काम को ग़लत
ठहराते हैं, उनकी ग़लतियाँ
निकालते रहते हैं | कांग्रेस पार्टी को येसमझ नहीं आता, कि उसको क्या करना चाहिए ? अपने देश के लिए आप क्या कर सकते हैं, ये महत्वपूर्ण हैं, न कि इस बात पर बहस करना चाहिए कि दूसरी पार्टी ने क्या किया |
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष
राहुल गाँधी "राफेल" के मुद्दे को लेकर
मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं, और राहुल गाँधी इतने से बाज़ नहीं आये अब उन्होंने मोदी सरकार पर
"आयुष्मान भारत योजना " को लेकर सीधा निशाना लगाया है | एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत के
प्रधान मंत्री परराजनितिक हमला बोला गयाहै |
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत के प्रधान मंत्री पर
स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ के लिए खर्च की गई राशि को लेकर सवाल खड़ा किया और यह भी आरोप लगाया कि
"राफेल डील" घोटाले में
अनिल अंबानी को 130,000 करोड़ रुपये दिये गये, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के लिए सिर्फ दो हजार करोड़ रुपये का ‘झुनझुना’ थमा दिया "
राहुल गाँधी ने कहा " देश का चौकीदार ‘खुल जा सिमसिम’ कब कहता है? (जब) अनिल अम्बानी को राफेल घोटाले में 1,30,000 करोड़ रुपये देना होता है | लेकिन 50 करोड़ भारतीयों को आयुष्मान भारत में 2000 करोड़ रुपये दिया जाता है " उन्होंने कहा, ‘5 लाख के स्वास्थ्य बीमा झुनझुने पर मोदी जी का सालाना प्रति व्यक्ति खर्च मात्र ₹40. वाह मोदी जी वाह, समाचार ही आपका प्रचार है |