Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
आपको मालूम होना चाहिए कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी मच्छर के काटने से होती है यह बीमारी ज्यादातर बरसात के मौसम में होती है ऐसे में आप डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए क्या कर सकते हैं इसके लिए हम आपसे कुछ उपाय बताते हैं।
बारिश के मौसम में आप अपने आप को ढकने के लिए फूलसलिव्स के कपड़े पहने इससे आपका शरीर बुखार आएगा और आपको मच्छर नहीं काट पाएगी।
इसके अलावा खुद को मच्छर काटने से बचाने के लिए अपने रूम में ऑल आउट लगाएं क्योंकि ऑलआउट की गंध से मच्छर मर जाते हैं।
0 टिप्पणी
Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया
बरसात के मौसम में अक्सर लोग बीमार पड़ते है | कुछ तो मौसम के बदलाव के कारण औऱ कुछ बरसात में होने वालें मच्छरों के काटने से | बरसात के कारण कई जगहों में गन्दा पानी भर जाता है, जिसके कारण वहाँ मच्चर उत्पन्न हो जाते है | गंदे पानी में पनपने वालें मच्छर अक्सर बीमारी का बढ़ा कारण बनते हैं |
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए अपने रूम पर ऑल आउट लगाकर कुछ देर के लिए रूम बंद कर दे, जिससे रूम पर जितने भी मच्छर होंगे मर जाएगे और आप इस तरह से अपना बचाव मच्छरो से कर सकते है।
बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए अपने रूम मे ब्लैकहिट अगरबत्ती जलाकर रूम कुछ देर के लिए बंद कर दे जितने भी रूम मे मच्छर होंगे सब मर जाएगे।
0 टिप्पणी