बारिश का मौसम शुरू होते ही आपके घर के आस - पास सांप आने लगते है तो ऐसे मे सर्पगंधा पौधा घर मे लगाने से सांप घर मे नहीं आते है। सांप का सबसे बड़ा दुश्मन सर्पगंधा पौधा क़ो माना जाता है, इस पौधे क़ो लगाने से आस -पास सांप नहीं आते है सर्पगंधा पौधे का वैज्ञानिक नाम रौवोल्फिया सर्पेन्टाइना है। सर्पगंधा पौधे क़ो घर मे लगाने से सांप ही नहीं बल्कि अन्य जीव -जन्तु भी दूर भागते है।
Loading image...