| पोस्ट किया
आज हम आपको इस आर्टिकल में सपने में सांप दिखने का मतलब बताते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माने तो जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है या राहु केतु की दशा चल रही होती है तो ऐसे लोगों को सांप के सपने अधिक आते हैं वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सांप के सपने भविष्य में होने वाली शुभ -अशुभ घटनाओं के संकेत देते हैं। आप अगर अपने सपने में सांपों का झुंड या ढेर सारे साथ देखते हैं तो ऐसे सपने को अशुभ माना जाता है।
और पढ़े- क्या सांप केंचुली छोड़ने के बाद और भी ज्यादा खुंखार हो जाता है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि सपने में सांप देखने का क्या मतलब होता है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में सांपों का ढेर देखते हैं तो इसे अशुभ माना जाता है। ऐसे सपने आपके जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत देते हैं।
यदि आप सपने में काले सांप को देखते हैं तो इससे आपको संकेत मिलता है कि आगे चलकर आपको धन की हानि हो सकती है।
यदि सपने में आप को सांप काट लेता है तो इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है यह आपको संकेत देता है कि जीवन में आप आगे किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने वाले हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज क़े समय मे सांप से जुड़े सपने सभी लोगो को आते है, क्योंकि सपने उन्ही लोगो को आते है जो लोग दिन मे उसी चीज को बार -बार करते है यही कहने का मतलब कुछ लोग सांप से जुड़े सीरियल टीवी, मोबाइल, लैपटॉप मे देखते है जिसके कारण उनके दिमाग मे सांप वाली बात बार -बार दिमाग आती है और वह रात मे वही सपना देखते है।
कुछ लोग रात मे सोते समय सपने मे काले सांप को देखते है तों इसका मतलब यह निकलता है कि आपको जीवन मे कुछ बुरा होने का अशुभ संकेत मिल रहा है। जैसे कि आपका मान -सम्मान छीनने वाला है, आप को धन की हानि होने वाली है और आप बहुत ही भयानक बीमारी से ग्रस्त होने वाले होते है। और साथ ही आपके घर मे पैसो की आर्थिक तंगी आने वाली है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
सपने में सांप दिखाई देने का अर्थ यह है कि ज्योति शास्त्री के अनुसार माने तो जिन लोगों को कुंडली में कालसर्प दोष होता है या राहु केतु की दशा में चल रही होती है तो ऐसे लोगों को सांप के सपने अधिक आते हैं यदि किसी को रात में सांप के सपने आते हैं तो इसका मतलब यह भी होता है कि वह लोग दिन में उसी के बारे में सोच रहे होंगे या सोचते होंगे जिसकी वजह से उनको रात में सांप के सपने आते हैं इसीलिए हमें दिनों में ज्यादा सांपों के बारे में नहीं सोचना चाहिए नहीं तो रात में वही वही दिखाई देता है जिन लोगों को रात में सोते समय काला सांप दिखाई देता है इसका मतलब यह होता है कि आपकी जिंदगी मांगी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने वाले हैं इसका यह भी अर्थ होता है कि आपका मान सम्मान नष्ट होने वाला है
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम इस आर्टिकल के बारे में बताते हैं कि सपनों में सांप देखने का क्या मतलब है हमें बार-बार सांप के सपने में दिखाई देते हैं ज्योतिष शास्त्र को मानो तो जिन लेगो की कुंडली में कालसर्प दोष होता है ऐसे लोगों को सांप के सपने अधिक आते हैं वही शास्त्र के अनुसार सांपों के सपने भविष्य में होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं का संकेत देती है सांप को झुंड देखना अगर आप सपने में सांपों को झुंड या ढेर सारे सांप देखी है शास्त्रों के अनुसार ऐसे सपने जीवन में आने वाली परेशानी का संकेत देते हैं सपने में काला सांप देखना सपने में अगर आप काले रंग का सांप देखते हैं तो आपको धन हानि हो सकती है सांप को मारना अगर आप सपने में सांप को मारते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने शुभ होते हैं
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि जब भी कोई सोता है तो उसे सपने जरूर दिखाई देते हैं बहुत से ऐसे लोग होते हैं कि जिनके सपनों में उन्हें सांप दिखाई देते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको सपने में देख रहे हैं सांप के मतलब बताएंगे। यदि आपको अपने सपने में सांप दिखाई देते हैं तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सांप का सपने में दिखना किसी आने वाले विपत्ति का संकेत माना जाता है। और यदि आप सपने में काले सांप को देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं और आप को धन की हानि हो सकती है। मान सम्मान में भी कमी आ सकती है। पर यदि आपको कहीं रास्ते में भागते हुए सांप दिखाई देता है तो यह शुभ माना जाता है वास्तु शास्त्र के अनुसार यह संकेत आपके आने वाले कामयाबी का होता है। और यह किसी बीमारी ग्रसित इंसान को दिखाई देता है तो वह उसे बीमारी से मुक्ति पा सकता है।
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
सपने हर व्यक्ति देखता है , चाहे वह सोते समय हो या फिर जागते हुए ।
जागते हुए सपने का अर्थ व्यक्ति अपने भविष्य मे क्या करना चाहता है वह सोचता है और उसे साकार करने का प्रयास करता है।
और एक सपने व्यक्ति नींद मे देखता है जिस पर व्यक्ति का कोई बस नही होता है।
नींद मे देखे सपने अकारण नही आते है , हर स्वप्न का एक अर्थ होता है। कोई सपने शुभ संकेत देते है तो कुछ अशुभ।
कई लोग स्वप्न मे साँप को देखते है क्या आप जानते हैं इसका क्या अर्थ होता है स्वप्न में साँप को देखना शुभ होता है या अशुभ? यदि आप नही जानते तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे।
सपने मे सांप को बार बार देखना कुंडली मे कालसर्प दोष को दर्शाता है। या राहु केतु की दशा हो ऐसा भी होता है।
सांपो के दिखने पर भी यह निर्भर करता है जैसे -
यदि सपने में सांपो का झुंड दिखाई देता है तो यह जीवन मे आने वाली परेशानियों की और संकेत करता है यह अशुभ संकेत होता है।
काले रंग के सांप और सांप का काटना यह देखने से धन हानि या कोई बीमारी होने के संकेत होते है ।
मरा हुआ सांप कुंडली मे राहु दोष को दर्शाता है।
यदि आप सांप को मारते हुए खुद को देखते हैं तो इसका अर्थ है की आपके दुश्मन पर आपकी विजय होगी या आपको मेहनत से बहुत से धन की प्राप्ति होगी।
सांप के बच्चे दिखाई दे तो आपको जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
स्वप्न मे यदि नाग - नागिन का जोड़ा दिखाई देना हमारे पूर्वजो के द्वारा दिया संकेत होता है जिसमे वह कुल देवी या देवता की उपासना की और इशारा देते है।
0 टिप्पणी