केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसके द्वारा क...

image

| Updated on October 23, 2023 | Education

केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?

9 Answers
506 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 24, 2023

अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसके द्वारा किया गया था तो चलिए आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि केदारनाथ मंदिर मंदाकिनी नदी के किनारे पर बसी हुई है ऐसा बताया जाता है कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण पांडवों के द्वारा किया गया था, लेकिन इसके बाद 8 वी ईस्वी में आदि शंकराचार्य द्वारा इसका पुनर्निर्माण किया गया,केदारनाथ जी का मंदिर 1000 वर्ष पुराना मंदिर है केदारनाथ मंदिर को भूरे पत्थरों से बनाया गया है मंदिर के निर्माण में किसी गारे का प्रयोग नहीं किया गया, केदारनाथ मंदिर एक हिंदू मंदिर है, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, इस मंदिर में जाने के लिए साधारण सड़क का प्रयोग नहीं किया जाता, सन 2013 में बाढ़ आने की वजह से सबसे अधिक केदारनाथ मंदिर प्रभावित हुई थी।

Loading image...

और पढ़े- क्या यह चमत्कार है कि 2013 में केदारनाथ में बाढ़ के दौरान मुख्य मंदिर को छोड़कर सब कुछ नष्ट हो गया था?

1 Comments
logo

@komalsolanki9433 | Posted on September 24, 2023

केदारनाथ मंदीरभारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह हिंदुओ का प्रसिद्ध मंदीर है। उत्तराखंड मे हिमालय पर्वत की गोद मे केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योर्तिलिंग मे सम्मिलित होने के साथ चार धाम और पंच केदार मे से एक है। पत्थरो और कत्यूरी शैली से बने इस मन्दिर के बारे कहा जाता है कि इसका निर्माण पांडवों के पौत्र महाराजा जन्मेजय ने कराया था। और इसका जीर्णोउद्धार आदिशंकराचार्यने करवाया था। यहाँ स्थित स्वयंम्भू शिवलिंग अति प्राचीन है। केदारनाथ मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था इसके बारे में बहोत कुछ कहा जाता हैं। पांडवो से लेकर आदि शंकराचार्य । केदारनाथ मन्दिर का अस्तित्व 8वीं शताब्दी से है। मन्दिर मंदाकिनी के घाट पर बना हुआ है भीतर गहरा अंधकार होता है और दीपक के सहारे ही शंकर जी के दर्शन होते है। मन्दिर के जगमोहन मे द्रोपदी सहित पांच पांडवो की विशाल मूर्तियाँ स्थापित है। Loading image...

और पढ़े- केदारनाथ के कपाट कब खुलेंगे और इसकी क्या मान्यता है ?

2 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 25, 2023

केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है यह हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर है इसको कहा जाता है केदारनाथ मंदिर का निर्माण पांडवों के द्वारा किया गया थाकेदारनाथ मंदिर का एक भव्य दृश्य प्रस्तुत करता है जो ऊंचे बर्फ से ढकी चोटियों से गिरे एक विस्तृत पत्थर के बीच खड़ा है यह मंदिर मूल रूप से आठवीं शताब्दी ईस्वी में जगदआदि शंकराचार्य इसका निर्माण पांडवों के पुत्र महाराज जन्मेजय ने कराया था केदारनाथ मंदिर का अस्तित्व आठवीं शताब्दी से है केदारनाथ मंदिर मंदाकिनी के घाट पर बना हुआ है केदारनाथ मंदिर 1000 वर्ष पुराना है केदारनाथ मंदिर को भरे पत्थर से बनाया गया है केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है इस मंदिर को हमारा पूरा भारत जानता है और यहां सब लोग घूमने भी जाते हैं यह मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर बन गया है इस मंदिर में शंकर जी के दर्शन करने के लिए सभी लोग जाते हैंLoading image...

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 25, 2023

दोस्तों केदारनाथ में भगवान शिव की पूजा होती है केदारनाथ में भगवान शिव की जो प्रतिमा है वह 12 ज्योतिर्लिंगों में आती है बस से ऐसे लोग होते हैं जिसका सपना केदारनाथ मंदिर घूमने का होता है पर क्या आप जानते हैं कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण है किसके द्वारा करवाया गया था आज इस पोस्ट में हम आपको केदारनाथ मंदिर के बारे में सारी जानकारी देंगे। केदारनाथ मंदिर हिमालय पर्वत के केदार श्रंर्ग में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यह मंदिर सर्वप्रथम पांडवों के द्वारा बनवाया गया था। लेकिन फिर थपेड़ों की मार से विलुप्त हो गया फिर आदि शंकराचार्य ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था यह मंदिर बहुत ही पुराना मंदिर है यह मंदिर 6 महीना के लिए ही खुलता है क्योंकि यह मंदिर 6 महीने तक बर्फ से ढका रहता है। बहुत से लोग केदारनाथ घूमने ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाते हैं। जब भी यह मंदिर खुलता है तो यहां भक्ति लाखों की तादाद में देखने को मिलते हैं।

Loading image...

2 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on September 25, 2023

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया था यह मंदिर मौजूद मंदिर के पीछे सर्वप्रथम पांडव बनवाए थे केदारनाथ मंदिर एक भव्य दृश्य प्रस्तुत होते हैं जो ऊंचे बर्फ से ढांके चोटिया घिरे प्रस्तुत पठार के बीच खड़ा है यह मंदिर का मूल रूप से जगद् गुरु आदि शंकराचार्य के द्वारा बनाए गए यह पांडवो द्वारा यह स्थल केदारनाथ पर्वतराज हिमालय के केदारनाथ नमक श्रृंग पर अविस्थल है जिनका सपना केदारनाथ मंदिर घूमने का होता है केदारनाथ मंदिर का निर्माण पुराण कथा के अनुसार हिमालय के केदार श्रृंगा पर भगवान विष्णु का अवतार महा तपस्वी नर और नारायण ऋषि के तात्पर्य रखते हैं बाद में8बी सत्यवादी में आदि शंकराचार्य मैं संगर एक नई मंदिर का निर्माण करवाया निर्माण में यह मंदिर 6 महीना तक वर्ष से ढाका रहता है केदारनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योति लिंग में से एक है इसका मंदिर पूरा भारत जानता हैLoading image...

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 1, 2023

आज हम आपको केदारनाथ मंदिर के निर्माण के बारे में बताते हैं, केदारनाथ मंदिर एक ऐसा मंदिर है,जहां हर एक इंसान जाना चाहता है।केदारनाथ मंदिर हिंदुओं का एक प्रमुख मंदिर है केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। एक प्रचलित मान्यता के अनुसार, केदारनाथ मंदिर का निर्माण महाभारत के पांडवों द्वारा किया गया था। यह माना जाता कि उन्होंने भारत महाभारत युद्ध के पश्चात अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए यह एक मंदिर निर्मित किया। आठवीं शताब्दी में, आदि शंकराचार्य ने केदारनाथ मंदिर का पूरा निर्माण किया। उन्होंने मंदिर की दीवारों और आधारो को मजबूती से निर्मित कर इसे एक नया रूप दिया। केदारनाथ मंदिर में हर वर्ष हजारों यात्रियों की भागीदारी के साथ विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यहां दिनभर विभिन्न पूजन और आराधना की गतिविधियां होती हैं, जिनमें शिव आराधना और वैदिक मित्रों का पठन शामिल है। केदारनाथ मंदिर भारतीय वास्तु कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। मंदिर की वास्तु वैज्ञानिक विचारधारा काफी विलक्षण है, जिसमें परंपरागत विशालकाय संरचनाए, नक्काशीदर काम,Loading image... और अद्वितीय शिल्पकार शामिल है।

1 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 1, 2023

आज यहां पर हम चर्चा करेंगे कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसके द्वारा किया गया था। लेकिन इससे पहले जानते हैं कि केदारनाथ मंदिर कहां पर स्थित है। केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रूद्र प्रयाग जिले में स्थित है। केदारनाथ मंदिर के किनारे पर मंदाकिनी नदी बहती हुई निकलती है। ऐसा माना जाता है कि केदार मंदिर का निर्माण पांडवों के द्वारा किया गया था लेकिन इसके बाद आठवीं सदी में आदि शंकराचार्य ने इसका पुनर्निर्माण किया।केदारनाथ जी का मंदिर 1000 वर्ष से भी अधिक पुराना है। यह मंदिर भगवान शिव जी को अर्पित है यहां पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग स्थित है।केदारनाथ मंदिर को बनाने के लिए भूरे पत्थरों का उपयोग किया गया है।हर साल हजारों की संख्या में हिंदू लोग यहां पर भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं।

Loading image...

और पढ़े- केदारनाथ मंदिर के कुछ दिलचस्प तथ्य क्या हैं ?

2 Comments
A

@adityapatel6140 | Posted on October 2, 2023

आज हम आपको तीर्थ स्थल में से एक प्रसिद्ध धाम केदार नाथ धाम के वाले में बताने वाले है।केदार नाथ धाम एक बहुत प्रसिद्ध धाम है।और कहा जाता है।की यहाँ स्वर्ग से हवा आती है। तो आज हम आप लोगो को केदार नाथ मंदिर के निर्माण के वाले में बताने वाले है।जनश्रुति है कि इसका निर्माणपांडवों या उनके वंशज जन्मेजय द्वारा करवाया गया था। साथ ही यह भी प्रचलित है कि मंदिर का जीर्णोद्धार जगद्गुरु आदि शंकराचार्य ने करवाया था। मंदिर के पृष्ठभाग में शंकराचार्य जी की समाधि है। राहुल सांकृत्यायन जी द्वारा इस मंदिर के निर्माण की
अवधि को १०वीं व १२वीं शताब्दी के मध्य बताया गया है।Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 22, 2023

केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड का सबसे विशाल शिव मंदिर में से एक है। चलिए हम आपको बताते हैं कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसके द्वारा किया गया था।ऐसा माना जाता है कि केदार मंदिर का निर्माण पांडवों के द्वारा किया गया था लेकिन इसके बाद आठवीं सदी में आदि शंकराचार्य ने इसका पुनर्निर्माण किया।केदारनाथ जी का मंदिर 1000 वर्ष से भी अधिक पुराना है।मंदिर की वास्तु वैज्ञानिक विचारधारा काफी विलक्षण है, जिसमें परंपरागत विशालकाय संरचनाए, नक्काशीदर काम,और अद्वितीय शिल्पकार शामिल है। केदारनाथ मंदिर का नजारा देखते ही बनता है। केदारनाथ जी का मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यहां पर रहने वाले लोग कहते हैं कि केदारनाथ मंदिर में स्वर्ग से हवाएं आती हैं।केदारनाथ मंदिर में हर वर्ष हजारों यात्रियों की भागीदारी के साथ विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसलिए एक बार आपको भी केदारनाथ मंदिर घूमने के लिए अवश्य जाना चाहिए।

Loading image...

1 Comments