blogger | पोस्ट किया
कटहल / कथल भारत में गर्मियों के मौसम में उपलब्ध एक मौसमी सब्जी है। इसे फल और सब्जी दोनों के रूप में खाया जाता है। भारत के उत्तरी भाग में इसका उपयोग मुख्य रूप से सब्जी के रूप में किया जाता है और दक्षिणी भाग में इसे फल के रूप में बनाया जाता है और कटहल / कथल के साथ कई मिठाइयाँ और डेजर्ट बनाए जाते हैं।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
खाने के साथ अचार और चटनी अच्छी लगती है, लेकिन आज हम यहाँ पर कच्ची कटहल का अचार बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है।
कटहल का अचार बनाने के लिए समाग्री :-
कच्ची कटहल 2
सरसो का तेल
पीसी सरसो 1-2कप
सौफ दाने 1-2चम्मच
1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
हल्दी पाउडर
नमक
हींग पाउडर
मेथी के दाने
जीरा
कटहल का अचार बनाने की विधि :-
कटहल को छिल ले और कटहल को टुकड़े- टुकड़े मे काट ले, तथा धूप मे कटी हुयी कटहल को सुखवा ले ज़ब कटहल सुख जाये तो कटहल को किसी बड़े बर्तन मे डालकर तेल को मिक्स कर ले,और उसमे सौफ के दाने, जीरा, काली मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी,हींग पाउडर,पीसी हुयी सरसो, मेथी दाने,जीरा सारे मसालो को डालकर कटहल के साथ मिक्स करके सरसो का तेल डालकर ऊपर से डाल दे, इस तरह से कटहल का अचार बन कर तैयार हो जाता है, कटहल के आचार को किसी डिब्बे मे रख दे,1-2महीने तक कटहल का आचार आराम से चल जायेगा।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कटहल का अचार बनाना बहुत ही आसान होता है और खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है चलिए आज हम आपको कटहल का अचार बनाने की विधि बताते हैं।
आवश्यक सामग्री:-
2KG कटहल
स्वाद अनुसार नमक
हल्दी
दो कप पिसी हुई राई
कलौंजी
एक कप कुटी लाल मिर्च
हींग
तेल
अचार बनाने की रेसिपी :-
कटहल का अचार बनाने के लिए सबसे पहले कटहल को टुकड़ों मे काट लेना है फिर उसे पानी में डालकर गर्म करके उबालना है जब कटहल उबल जाए तो उसका पानी निकाल कर कटहल को सूखने के लिए रख देना है। जब कटहल ठंडा होकर सूख जाए तो उसमें नमक हल्दी मिर्ची हींग कलौंजी सभी चीजों को मिला देना है और अच्छे से मिक्स करना है और इसे ढककर 4 दिन के लिए मैरीनेट होने के लिए रख देना है और दिन में एक बार इसे चलाना है और इसे कांच की बरनी में बंद करके रखना है सरसों के तेल को गर्म करना है और इसे ठंडा होने के बाद अचार की बरनी में डाल देना है और अचार इसमें पूरी तरह डूब जाना चाहिए और अचार को पकने में 3 से 4 दिन लगेगा इसके बाद अचार खाने लायक हो जाता है।
0 टिप्पणी