क्या आप मुझे बात करने के सबसे स्मार्ट तर...

logo

| Updated on November 28, 2022 | Education

क्या आप मुझे बात करने के सबसे स्मार्ट तरीके बता सकते हैं?

3 Answers
461 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 25, 2022

जी हाँ बिल्कुल आज हम आपको बात करने के सबसे स्मार्ट तरीके बताऊँगी -

•यदि आप किसी से बात कर रहे तो उससे प्यार से बात करे, उससे ऊँची आवाज़ मे बात बिल्कुल ना करे।

•आप सामने वाले से बात कर रहे है तो उससे आप फ्री माइंड होकर बात करे यानि कि आप अपने आपको एकाग्र कर ले फिर उससे शांतिपूर्वक बात करे जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी।

•किसी से बात करने के लिए सबसे पहले अपनी आवाज़ को नीचा रखे और उससे धीमी आवाज़ मे हंस कर बात करे जिससे उसको अच्छा लगेगा और आप को भी अच्छा लगेगा।Loading image...

.और पढ़े- पैसे बचाने के 8 स्मार्ट तरीके क्या हैं ?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 26, 2022

इस संसार में जितने भी लोग पाए जाते हैं सभी के बात करने का तरीका अलग होता है कुछ लोगों का बात करने का तरीका इतना अच्छा होता है कि हमें लगता रहता है कि हम उनकी बातों को सुनते ही रहे अगर आप भी इन्हीं में से बनना चाहते हैं तो आज हम आपको यहां पर बात करने के कुछ स्मार्ट तरीके बताएंगे।

जब भी आप किसी व्यक्ति से बात करना शुरू करें तो टॉपिक का चुनाव सही करें ताकि आपकी बातों को सुनने में दिलचस्प हो।

इसके अलावा आप जब भी किसी व्यक्ति से बात करें तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि स्वामी वाला व्यक्ति आपसे क्या कहना चाहता है आपको उसकी बातों को ध्यान में रखना है तथा उसकी बातों को सुनना है तभी आगे चलकर आपकी बात को सुनेगा।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 27, 2022

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में किसी से अभी बात करने के सबसे स्मार्ट तरीके बताएंगे। कि कैसे आप किसी से इस बार तरीके से बात कर सकते हैं और उसे अपना दीवाना बना सकते हैं -
1. यदि आप किसी लड़की से बात कर रहे हैं तो प्यार से बात करें ना कि ऊंची आवाज में, आप लड़की की तारीफ भी कर सकते हैं। जिससे लड़की आपको पसंद करें।
2. किसी भी लड़की से बात करने के लिए आपका अच्छा बिहेवियर होना जरूरी है।
3. आप अपने अच्छे व्यवहार के कारण लड़की को गर्लफ्रेंड भी बना सकते हैं।

Loading image...

0 Comments
क्या आप मुझे बात करने के सबसे स्मार्ट तरीके बता सकते हैं? - letsdiskuss