पैसे बचाने के 8 स्मार्ट तरीके क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


पैसे बचाने के 8 स्मार्ट तरीके क्या हैं ?


12
0




Occupation | पोस्ट किया


पैसे बचाने के बहुत से तरीके है :-

1.पैसे बचाने के लिए सबसे पहले घर के खर्चो की लिस्ट तैयार करके रख ले घर खर्चा के बाद जो पैसे बचते है उन पैसे को अलग से रख ले, एमरजेंसी मे रखे हुये अलग से पैसे कम मे आते है।

2. आपके पास जितना हो उतना ही पैसा खर्चा करे दूसरे के बहकावे मे आकार ज्यादा पैसे खर्चा करने पर आपको लोन भी भरना पड़ सकता है इसलिए हमेशा उतने पैसे खर्चा करे जितना आपके पास हो।

3.आप पैसे बचाना चाहते है, तो बिजली का उपयोग कम करे घर मे फालतू बल्व चालू करके ना रखे, जिससे बिल कम आएगा और आपके पैसे भी बच जायेगे जिससे बचे हुये पैसे को सेविंग अकाउंट मे जमा कर सकते है।

4. मार्केट सब्जी लेने जाते है और बाइक से जाते है उसमे भी 100-200₹ पेट्रोल डालवाते है उसकी जगह आप मार्केट तक पैदल चल कर जाये जिससे आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और कुछ पैसे की बचत भी हो जाएगी।

5. कुछ लोग दुसरो की देखा सीखी आकार कपड़े इतने महंगे खरीद लेते है जितना उनके बजट मे नहीं रहता है, दिखावाटी काम ना करे उतने मे तो उनका कुछ पैसे बच सकते है।

6.कुछ लोग बेफिजूल के खर्चा करते है जैसे कि मेकअप का सामान, अलग -अलग प्रकार के परफ्यूम, क्रीम मे पैसा फालतू बेस्ट करते है, इसकी जगह कुछ पैसे बचा कर बैंक आकउंट मे जमा कर सकते है, जो जरूरत समय काम आ सके।

7. कुछ लोग जुवा खेलने पैसे बेस्ट कर देते है, उसकी जगह वह उन पैसे का बीमा करवा दे जिससे उनका पैसे बैंक बचा रहेगा।

8. कुछ लोग शॉपिंग जरूरत से ज्यादा करते है जिस वजह से पैसे फालतू मे इन्वेस्टमेंट करते है, वही पैसे को बचा कर अकाउंट मे जमा करके रखे।

Letsdiskuss

और पढ़े- क्या आप मुझे बात करने के सबसे स्मार्ट तरीके बता सकते हैं?


7
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं पैसे बचाने के तरीके नहीं जानते होंगे तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताती हूं कि पैसे बचाने के तरीके पैसे बचाने के कई तरीके होते हैं-

- मार्केट सब्जी लेने जाते हैं और बाइक से जाते हैं उसमें भी 100 200 रुपए पेट्रोल डलवाते हैं उसकी जगह आप मार्केट तक पैदल चलकर जाए जिससे आप किसी सेहत भी अच्छी रहेगी हर कुछ पैसे की बचत भी हो जाएगा।

- अपने प्रगति की मासिक जांच करें इसमे ना केवल आपको अपने व्यक्तिगत बचत योजना को बनाए रखने में मदद मिलेगी बल्कि यह आपको समस्याओं को पहचानने और उन्हें तुरंत ठीक करने में मदद करेगा ढेर सारा पैसा बचाने के यह सरल तरीका आपको अधिक बचत करने और अपने लक्ष्य को तेजी से हासिल करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

- एक अच्छा मौका है कि आप बिजली पर बहुत खर्च कर रहे हैं और यह भी एक अच्छा मौका है कि आप यहां बड़ी बचत कर सकते हैं ऊर्जा बचाओ हमेशा ऐसी का उपयोग ना करे जब आप एक कमरा छोड़ते हैं और तो सब कुछ बंद कर दे। और ऊर्जा दक्षता जु़डनार निवेश करें।

- कुछ लोग शॉपिंग जरूरत से ज्यादा करते हैं जिस वजह से पैसे फालतू में इन्वेस्टमेन्ट करते हैं वही पैसे को बचाकर अकाउंट में जमा कर दें।

- यदि आप अधिक पैसा कमा रहे हैं तो तो आप बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के बचत करेंगे यह बहुत सरल है आय कई स्त्रोत हम अपने दिन के काम के अलावा आते थे पैसे का स्वागत करने का मार्ग प्रशस्त करें स्टॉक फ्रीलांस में निवेश करें एक साइड प्रोजेक्ट जब शुरू करें।Letsdiskuss

और पढ़े- अमीर बनने के लिए क्या तरीके हैं?


6
0

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


वैसे तो पैसे बचने के कई तरीके हैं। लेकिन, निश्चित रूप से, उन्हें पहले हाथ से लागू करना आसान है। मेरी पहली और महत्वपूर्ण बात यह है कि बेवजह कुछ खर्च नहीं करना है | यह सबसे बड़ी बचत के रूप में आपके काम आएगा |
यहाँ पैसे बचाने के आठ स्मार्ट और व्यावहारिक तरीके हैं:

(i) अपनी आय बढ़ाएँ :-
यदि आप अधिक पैसा कमा रहे हैं, तो आप बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के बचत करेंगे। यह बहुत सरल है। आय के कई स्रोत हैं। अपने दिन के काम के अलावा, अतिरिक्त पैसे का स्वागत करने का मार्ग प्रशस्त करें। स्टॉक, फ्रीलांस में निवेश करें, एक साइड प्रोजेक्ट / जॉब शुरू करें।

(ii) बजट-ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड करें…
या बजट जर्नल बनाए रखें।
आप कभी भी पैसे नहीं बचा पाएंगे जब तक आप इस बारे में सचेत नहीं होंगे कि आप अपनी आय कहां, कब और किस पर खर्च कर रहे हैं। एक ऐप या पुराने स्कूल का पेपर जर्नल यहाँ सही समाधान है। यह आपको यह जानने में मदद करेगा कि आप वास्तव में अपने पैसे से क्या कर रहे हैं। एक बार जब आप जानते हैं, तो आप अनावश्यक लागतों और बचत के अवसरों के बारे में जानने के लिए इसे आसानी से ऑडिट कर सकते हैं।

(iii) स्वस्थ रहें और कसरत करें :-
यह आपको पैसे बचाने में कैसे मदद करता है? यह एक बड़े तरीके से करता है। क्या आप जानते हैं कि चार अमेरिकी परिवार स्वास्थ्य सेवा पर $ 28,166 खर्च करते हैं? (स्रोत) या, क्या आप जानते हैं कि भारत में स्वास्थ्य देखभाल की कुल लागत का लगभग 62 प्रतिशत मेडिकल खर्च है। (स्रोत)
आखिरी बार आप कब बीमार हुए थे? डॉक्टर की यात्रा ने आपको कितना खर्च किया? या, यदि आपके पास घर पर कोई है जो बीमार है, तो उनका चिकित्सा व्यय क्या है? यदि आप स्वस्थ भोजन करते हैं और नियमित रूप से व्यायाम करते हैं, तो अपने जीवन के शुरुआती चरण से ही, आप बहुत स्वस्थ होंगे, जो अतिरिक्त चिकित्सा लागतों को कम कर देगा।

(iiii) अपने आउटिंग पर जांच रखें :-
ज़रूर, दोस्तों के साथ सप्ताहांत की वे छुट्टियां काफी मज़ेदार हैं। लेकिन ये बहुत महंगे भी होते हैं। पॉश रेस्त्रां में खाना, पब से मारना, इन पर काफी पैसा खर्च होता है। इसलिए, यदि संभव हो तो, इस तरह की रूपरेखाओं को समाप्त करें। एक महीने में, आप अपनी जेब में एक बड़ी बचत देखेंगे।

(v) आपके अन्य मनोरंजन मार्ग :-
इतने सारे सदस्यता-आधारित मनोरंजन सेवाओं में निवेश करना बंद करें। क्या आपको वास्तव में एक ही समय में नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेज़ॅन प्राइम की आवश्यकता है? क्या आप भी अपने सेटअप बॉक्स पर उन प्रीमियम चैनलों को देखते हैं? मनोरंजन के अवसरों पर अपने खर्च में कटौती करें।

(vi) नहीं, आपको ब्रांडेड कपड़े पहनने की जरूरत नहीं है :-
ब्रांडेड कपड़ों के लिए कुछ लोगों का जुनून काफी बेतुका है। नहीं, आपको Burberry, Prada, रैंगलर और प्रोवोग की आवश्यकता नहीं है। महंगे कपड़े खरीदना बंद करें। आप सचमुच अपने स्थानीय बाजार / मॉल में कपड़े की समान गुणवत्ता प्राप्त कर सकते हैं।

(vii) बिजली पर बचत :-
एक अच्छा मौका है कि आप बिजली पर बहुत खर्च कर रहे हैं। और यह भी एक अच्छा मौका है कि आप यहां बड़ी बचत कर सकते हैं। ऊर्जा बचाओ। हमेशा एसी का उपयोग न करें। जब आप एक कमरा छोड़ते हैं तो सब कुछ बंद कर दें। ऊर्जा-दक्षता जुड़नार में निवेश करें।

(viii) किराने के सामान के सौदे देखें :-
किराने का सामान ऑनलाइन खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान है। और यह बहुत अधिक लागत प्रभावी है - यदि आप एक बार में बहुत सारी चीजें खरीद रहे हैं। इसके अलावा, अतिरिक्त छूट, विशेष ऑफ़र, और कॉउपॉइंट्स के साथ, आप अपने किराने का सामान बहुत सस्ती कीमत पर स्कोर कर सकते हैं। इसलिए, हर महीने की शुरुआत में, एक ऐप या वेबसाइट पर जाएं और 30-दिवसीय वस्तुओं की खरीदारी करें। आप हैरान होंगे कि आप इस तरह से कितना बचा सकते हैं।

Letsdiskuss (Courtesy : niwantimes.com )


6
0

| पोस्ट किया


यदि आप भी अपना पैसा बचाना चाहते हैं तो मेरे द्वारा बताए गए 8 स्मार्ट तरीकों को जरूर अपनाएं जिनके द्वारा आप अपने पैसों को काफी हद तक बचा सकते हैं।

(1) पहला तरीका जब भी आप किराना खरीदने जाएं तो आवश्यक चीजों की सूची बना ले, ताकि इसके अलावा आप कुछ फालतू की चीज ना खरीदें इससे आपके पैसे बच जाएंगे।

(2) दूसरा तरीका आप बिजली पर बचत कर सकते हैं जब भी आप अपने कमरे से बाहर जाएं तो अपने कमरे की लाइट पंखे बंद कर दे इससे बिजली में बचत आएगी और बिजली का बिल कम आएगा.

(3) बाहर जाकर खाना खाना बंद कर दें इससे बेहतर है आप घर पर खाना बनाकर खाएं।

(4) बुनियादी व्यक्तिगत साज सज्जा में कमी करें हो सके तो जिन चीजों को हम पार्लर में करवाते हैं उन्हें घर पर स्वयं कर ले।

(5) जब भी कुछ सामान खरीदना हो तो सबसे पहले ऑनलाइन सौदा देख ले क्योंकि कभी-कभी कई सारे ऑफर आते हैं जिससे आपको फायदा होगा।

(6) एक बचत खाता अपने पास रखें जब भी आपके पैसे बचे तो आप उसमें जाकर जमा कर सके।

(7) यदि हो सके तो अधिक से अधिक चीजों को आप किराया पर ले जैसे की पुस्तकालय से पुस्तक किराए पर लेकर पैसों की बचत कर सकते हैं।

(8) यदि आप ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं तो आपको इसकी जरूरत नहीं है आप साधारण कपड़े पहन कर पैसे बचा सकते हैं।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


पैसे बचाने के अनेकों घरेलू उपाय हैं सबसे पहले पैसे बचाने के लिए घरों में सामानों की लिस्ट बनाकर तैयार कर लेना चाहिए घर खर्च के बाद जो भी पैसा बचता है उसे अपनी बेटी या गुल्लक में डालकर रख दीजिए और फिर उसका इस्तेमाल जब भी कीजिए तब जरूरत पड़े फालतू के खर्चे से बच्चे यदि आपको जिस चीज की जरूरत नहीं है तो उसे चीज में पैसा खर्च न करें आप जब भी पैसा खर्च करते हो तो आपको पता होना चाहिए कि आप किस जगह पर पैसा खर्च कर रहे हो इसलिए आपका सही जगह पर ही पैसा को खर्च करना चाहिए यदि आप ऑफिस के काम से जल्दी फ्री हो जाते हो तो आपको साइड इनकम के बारे में भी सोचना चाहिए जिससे आप और ज्यादा भी पैसा कमा सके और आप जो भी पैसा कमाए तो उसे बैंक में जमा करते हैं घर में ना रखें यदि रखते हैं तो ऐसी जगह में रखिए जहां कोई देख ना पाए जैसे की गढे को खोद कर उसमें गडा दे मे दबा दे Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज की बढ़ती महंगाई आसमान को छू रही है ऐसे में यदि हम पैसे नहीं बचाएंगे तो हम अपने घर को अच्छे से नहीं चला पाएंगे। इसीलिए आज इस पोस्ट में मैं आपको पैसे बचाने के आसान तरीके बताऊंगी।

• यदि आपके घर में फिजूल खर्ची हो रही है यानी कि आपको जितनी आवश्यकता है उससे ज्यादा सामान आ रहा है तो उसको कम करें।

• फालतू के खर्चे से बचे यदि आपको जिस चीज की जरूरत नहीं है उसे चीज में पैसा खर्च न करें।

• यदि आप इंटरनेट का उपयोग कम से कम कर रहे हैं तो आपको तकनीकी खर्च कम करना चाहिए।

• आप जब भी बाहर जाते हैं तो बाहर खाना खाकर आप अपने घर में की बनी चीजों को ही खाएं इससे आपकी सेहत भी बनी रहेगी और आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे।

• यदि आप ऑफिस के कम से जल्दी फ्री हो जाते हैं तो आप को साइड इनकम के बारे में भी सोचना चाहिए।

• निश्चित बजट बनाकर ही पैसे को खर्च करें यदि आप निश्चित बजट बनाकर पैसे को खर्च करते हैं तो आप वह से पैसे बचा सकते हैं।

• आप जब भी पैसा खर्च करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप किस जगह पर पैसा खर्च कर रहे हैं इसीलिए आपको सही जगह पर खर्च करना चाहिए।

• शॉपिंग करते हुए विशेष ध्यान दें कि आपको कुछ चीज की जरूरत है आप उसे चीज की ही शॉपिंग करें तभी आप अपने पैसे को बचा सकते हैं।

Letsdiskuss


4
0

');