Loading image... सौजन्य: आईटीपीडिया
- * जहां तक हो सकता है पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल न करे और अगर करना ही पड जाए तो अपनी कोई निजी जानकारी न छोड़े। * अगर पब्लिक नेटवर्क से आप कोई ईमेल या साइट चेक करते है तो हिस्ट्री में जाकर उसे डिलीट कर दे।
- * जहां तक हो सके किसी भी साइट को इन्कॉग्निटो मोड में ही ओपन करे।
- * इन प्लेटफॉर्म पर अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी जैसे की जन्मतिथि, बैंक अकाउंट नंबर, एड्रेस इत्यादी शेर ना करे।
- * ऐसे प्लेटफॉर्म पर से इस्तेमाल के बाद अपने पासवर्ड को अवश्य बदल दे।
- * अगर निजी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है तब भी अपने पासवर्ड को समय समय पर बदल दे।
- * अपना पासवर्ड कोई आसानी से समज ले ऐसा ना रखे जैसे की जन्मतिथि, वेहिकल का नंबर इत्यादी।
- इन प्रयुक्तियों के इस्तेमाल से आप अपना अकाउंट हैकर से सुरक्षित रख सकोगे।