Science & Technology

सुरक्षित रूप से इंटरनेट ब्राउज़ करने के ...

M

| Updated on July 22, 2019 | science-and-technology

सुरक्षित रूप से इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए कुछ सुरक्षा युक्तियाँ क्या हैं?

1 Answers
1,103 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 22, 2019

इंटरनेट को इस्तेमाल करना आज ज्यादातर लोगो के लिए बेहद जरुरी हो चुका है। हालांकि इसे इस्तेमाल करने में कुछ चूक हमें हैकर्स के सामने एक्सपोज़ कर सकती है पर अगर कुछ सावधानी के साथ उसे इस्तेमाल किया जाए तो इस जोखिम को आप अवश्य अपने से दूर रख सकते है। इस के लिए कुछ युक्तियाँ यहां बताई गई है।
Loading image... सौजन्य: आईटीपीडिया

  1. * जहां तक हो सकता है पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल न करे और अगर करना ही पड जाए तो अपनी कोई निजी जानकारी न छोड़े। * अगर पब्लिक नेटवर्क से आप कोई ईमेल या साइट चेक करते है तो हिस्ट्री में जाकर उसे डिलीट कर दे।
  2. * जहां तक हो सके किसी भी साइट को इन्कॉग्निटो मोड में ही ओपन करे।
  3. * इन प्लेटफॉर्म पर अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी जैसे की जन्मतिथि, बैंक अकाउंट नंबर, एड्रेस इत्यादी शेर ना करे।
  4. * ऐसे प्लेटफॉर्म पर से इस्तेमाल के बाद अपने पासवर्ड को अवश्य बदल दे।
  5. * अगर निजी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है तब भी अपने पासवर्ड को समय समय पर बदल दे।
  6. * अपना पासवर्ड कोई आसानी से समज ले ऐसा ना रखे जैसे की जन्मतिथि, वेहिकल का नंबर इत्यादी।
  7. इन प्रयुक्तियों के इस्तेमाल से आप अपना अकाउंट हैकर से सुरक्षित रख सकोगे।


0 Comments
सुरक्षित रूप से इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए कुछ सुरक्षा युक्तियाँ क्या हैं? - letsdiskuss