ऐसा कौन सा पेड़ है जिसे काटने पर खून निकलता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया | शिक्षा


ऐसा कौन सा पेड़ है जिसे काटने पर खून निकलता है?


32
0




| पोस्ट किया


क्या आपने कभी ऐसे पेड़ के बारे में सुना है जिसे काटने पर लाल रंग का खून निकलता है अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा हो ही नहीं सकता तो मैं आपको बता दूं कि एक ऐसा पेड़ है जिसका नाम है ब्लड वुड ट्री जी हां दोस्तों ब्लड बुड ट्री को काटने पर उसमें लाल रंग का पदार्थ निकलता है। जो कि बिल्कुल खून की तरह दिखाई देता है।इस पेड़ की लंबाई 12 से 18 मीटर की होती है ब्लड वुड ट्री में घने पत्ते और पीले रंग के फूल खिलते हैं।

Letsdiskuss

और पढ़े- रोने वाला पेड़ कौन सा है?


16
0


वह पेड़ ब्लडवुड ट्री है जिसे काटने पर खून निकलता है, इसके अलावा इस पेड़ को मुनिगा,किआट मुकवा नाम से भी जाना जाता है।


ब्लडवुड ट्री पेड़ ज्यादातर नामीबिया,मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे, तथा तंजानिया जैसे देशों में पाया जाता है।ब्लडवुड ट्री पेड़ का वैज्ञानिक नाम सेरोकारपस एंगोलेनसिस होता है, इस पेड़ की डाली क़ो तोड़ने या पेड़ की टहनी क़ो काटने पर गहरे लाल रंग का तरल पदार्थ निकलता है जो बिल्कुल खून की तरह दिखायी देता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- किस पेड़ को छूने से आदमी मर जाता है?


16
0

| पोस्ट किया



दोस्तों आप सभी ने बहुत से कटते हुए पेड़ देखे होंगे पर क्या आप किसी ऐसे पेड़ को जानते हैं जिसे काटने पर खून निकलता है यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं उस पेड़ का नाम ब्लडवुड ट्री है और यह दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है। इस पेड़ की खासियत यह है कि इसको काटने पर लाल रंग का तरल पदार्थ निकलता है जो बिल्कुल खून की तरह दिखाई देता है। इस पेड़ की लंबाई 12 से 18 मीटर होती है और इसमें पीले रंग के फूल खिलते हैं।

Letsdiskuss


14
0

');