वह पेड़ ब्लडवुड ट्री है जिसे काटने पर खून निकलता है, इसके अलावा इस पेड़ को मुनिगा,किआट मुकवा नाम से भी जाना जाता है।
ब्लडवुड ट्री पेड़ ज्यादातर नामीबिया,मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे, तथा तंजानिया जैसे देशों में पाया जाता है।ब्लडवुड ट्री पेड़ का वैज्ञानिक नाम सेरोकारपस एंगोलेनसिस होता है, इस पेड़ की डाली क़ो तोड़ने या पेड़ की टहनी क़ो काटने पर गहरे लाल रंग का तरल पदार्थ निकलता है जो बिल्कुल खून की तरह दिखायी देता है।
Loading image...
और पढ़े- किस पेड़ को छूने से आदमी मर जाता है?