Education

क्या आपको स्कूल में कभी शर्मिंदगी महसूस ...

image

| Updated on January 3, 2026 | education

क्या आपको स्कूल में कभी शर्मिंदगी महसूस हुई है?

5 Answers
394 views
A

@arjunkumar7099 | Posted on January 3, 2026

ये बात उस वक्त की है जब मैं कक्षा 9 में पढ़ा करता था। वैसे तो मैं और विषयों में पढ़ने में काफी अच्छा था पर गणित में बहुत कमजोर था। और जब अर्द्धवार्षिक परीक्षा हुई तो मेरे अंक अन्य विषयों में काफी अच्छे थे इसलिए सभी को यह लग रहा था कि मैं क्लास का टॉपर बन सकता हूं। हर कोई मेरी प्रशंसा कर रहा था परंतु जब गणित की कॉपी खोली गई तो मेरे अंक केवल पांच थे। और मैं फेल हो गया। मेरे फेल होने के बाद बहुत से लोगों ने मेरी बेज्जती की और उस पल में मुझे स्कूल मे सबसे ज्यादा शर्मिंदगी महसूस हुई।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 7, 2022

एक बार की बात है जब मैं कक्षा 9 में सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने जाती थी तो मुझे एक बार बहुत ही ज्यादा शर्मिंदगी महसूस हुई थी। और इसके पीछे का कारण यह था कि वैसे तो मैं सभी सब्जेक्ट में पढ़ने में अच्छी थी लेकिन मेरी मैथ सब्जेक्ट बहुत ही कमजोर थी। एक बार की बात है मेरे मैथ सब्जेक्ट के टीचर ने मुझे सवाल करने के लिए ब्लैक बोर्ड के पास बुलवाएं तो मुझसे सवाल हल करते नहीं बना उस समय सभी लड़के और लड़कियां क्लास पर मौजूद थे और मेरा मजाक उड़ाने लगे उस दिन मुझे इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई और मैंने ठान लिया कि मैं आगे चलकर हमेशा से मैथ की पढ़ाई किया करूंगी ताकि मुझे दोबारा शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़े।Article image

0 Comments
B

@binnukushwaha6087 | Posted on October 7, 2022

ज़ब मै 12वीं मे थी और मैंने बायोलॉजी सब्जेक्ट ली थी और मुझसे बायोलॉजी,फिजिक्स, हिंदी, इंग्लिश सभी सब्जेक्ट बनते थे, सिर्फ मुझसे केमिस्ट्री नहीं आती थी। मै केमिस्ट्री सब्जेक्ट मे बहुत ही कमज़ोर थी, ज़ब भी क्लास मे टीचर टेस्ट लेने कों बोलते मै टेस्ट के दिन स्कूल नहीं आती थी, फिर एक दिन अचनाक से सर ने बिना बताये केमिस्ट्री टेस्ट लिया और टेस्ट मेरे बहुत कम नंबर आये और मेरा नंबर सर ने क्लास के सभी स्टूडेंट कों सुनाये और मेरे कम नंबर आने के कारण क्लास सभी बच्चे मुझ पर बहुत हँसे मेरा बहुत मज़ाक उड़ाये, जिस वजह से मुझे पूरी क्लास के सामने शर्मिंदीगी महसूस हुयी। फिर मैंने ठान लिया कि मै केमिस्ट्री सब्जेक्ट कों अच्छे पढ़ाऊंगी और केमिस्ट्री सब्जेक्ट मे अच्छे नंबर लाके सभी कों दिखाऊगी।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 8, 2022

जी हाँ बिल्कुल ज़ब मै 10 वीं क्लास मे थी, और 10वीं मे मुझे से सारे विषय बनते थे सिर्फ समाजिक विज्ञान एक ऐसा विषय था जो मेरे से नहीं आता था, समाजिक विज्ञान मे काफ़ी कमज़ोर थी मेरा मज़ाक क्लास सभी उड़ाते थे।
10वीं का प्री एग्जाम शुरू हुआ तो समाजिक विज्ञान के पेपर के दिन मैंने अपनी सहेली के कॉपी की तरफ देख कर उत्तर लिखने लगी तभी टीचर ने मुझे नकल करते हुये पकड़ लिया और फिर पूरी क्लास के सामने मेरी बेज़्ज़ती हुयी मुझे बहुत ही शर्मिंदागी महसूस हुयी।Letsdiskuss

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 27, 2023

ज़ब मै सरस्वती स्कूल भोपाल मे 1कक्षा मे एडमिशन लिया और स्कूल मे आया तो जब मै अपनी कक्षा मे गया तो मैथ वाली टीचर ने मुझे से 15 का पहाड़ा पूछा लेकिन मै 15 का पहाड़ा सुनाते -सुनाते बीच मे हीं भूल गया क्योंकि मुझे अंदर से बहुत घबराहट हो रही थी क्योंकि मेरा स्कूल मे पहला दिन था और मेरे से 15 पहाड़ा बनता था लेकिन घबराहट के कारण मुझे सब कुछ भूल गया और सभी बच्चे मुझे पर हंसने लगे, जिसके कारण मुझे स्कूल मे पहली बार बहुत शर्मिंदगी महसूस हुयी।Article image

0 Comments