अगर मोदी सरकार के पिछले सालो के काम को देखा जाएं तो उन्होंने गरीबो के लिए बहुतसारी योजनाए शुरू की है इसलिए मुझे लगता है की इस बार जब बजट का पिटारा खोला जायेगा तो उसमे गरीबो और किसानो के लिए जरूर ही कुछ अच्छा होगा।
ग्रामीण भारत में बुनियादीढांचे का विकास - अगर अपने मोदी जी के भाषण को ध्यान से सुना हो तो हमेशा वो अपने भाषण में किसनो की बात करते है गरीबो की बात करते है गरीबी को हटाने की बात करते है और किसानो को कुशल बनाने की बात करते है तो हमें उम्मीद है की यह सरकार गरीबो और किसनो के लिए कुछ अच्छा जरूर करेगी।
हमें इस बार के बजट में बहुत कुछ उम्मीद है जिसमे हमें अच्छी सड़को के साथ , अच्छी रेल व्यवस्था , अच्छे सरकारी विभाग में काम और अच्छे कमाई के अवसर प्रदान करे।