Occupation | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
सांप आपने शरीर से केंचुली उतराता है तो उसे संक्रमण से मुक्ति मिलती है इसलिए वह खुद को काफी फुर्तीला महसूस करता है और पहले से ज्यादा सांप खूंखार हो जाता है।
सांप एक साल के अंदर कम से कम 3 से 4बार केंचुली बदलता है, क्योंकि ज़ब सांप की त्वचा खराब हो जाती है यानि उसकी त्वचा मे संक्रमण पैदा हो जाते है तो ऐसे मे सांप केंचुली बदलने की कोशिश करता है क्योंकि उस समय सांप बहुत ही कष्टदायी परिस्थितियों से गुजरता है। यहाँ तक सांप खाना -पिना तक छोड़ देते है, और वह किसी एकांत जगह मे जाकर आपने शरीर को पेड़, पौधों मे रगड़ते है जिससे उनके त्वचा के पास की चमड़ी ढीली होती है इसलिए निकल जाती है लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा टाइट होने के कारण उन्हें अपना शरीर पत्थरो,काँटों मे रगड -रगड़कर आपने शरीर से केंचुली निकालते है। ज़ब सांप के शरीर से केंचुली निकाल जाती है तो सांप खुद को फुर्तीला महसूस करते है और पहले से काफ़ी ज्यादा उनका शरीर चिकना हो जाता है।
और पढ़े- सपने में सांप दिखने का क्या मतलब होता है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों अपने सांपों के बारे में बहुत सी बातें सुनी होगी और यह भी सुना होगा कि सांप अपनी केचुली भी छोड़ता है आज इस पोस्ट में किसी बारे में बात करेंगे सांप एक जहरीला जानवर होता है सांप को देख कर बड़े बूढ़े बच्चे सब डर जाते हैं कुछ लोगों का कहना है कि सांप जब कजरी छोड़ता है तो वह कमजोर हो जाता है और कुछ लोगों का कहना है कि केजरी छोड़ने के बाद वह और भी ज्यादा खूंखार और खतरनाक हो जाता है विज्ञान का कहना है कि सांप अपने शरीर के विकास के लिए केंचुली छोड़ता है। सांप जब केचुली छोड़ता है तो वह खुद को परजीवी और संक्रमण से मुक्त महसूस करता है और केंचुली उतारने के बाद सांप खुद को अधिक फुर्तीला महसूस करता है 1 वर्ष में सांप लगभग तीन से चार बार केचुली को निकलता है लेकिन जब सांप की केचुली केंचुली निकलती है तो सांप को भी कष्ट होता है। सांप के चली अपने जबड़ो से निकलता है या फिर सकरी जगह की सहायता लेता है जब सांप सकरी जगह में जाकर खुद को किसी से रगड़ है तो केंचुली निकल जाती है।
0 टिप्पणी