Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
घर बैठे-बैठे महिलाएं ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से काम करके पैसे कमा सकती है-
1. OneAd app पैसे कमाए :-
ऑनलाइन जॉब करके लेडीज oneAd सबसे अच्छा ऐप्प है,oneAd app ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन सकता है।आप सबसे पहले google play मे जाकर oneAd app डाउनलोड करे और जैसे ही क्लिक करेंगे allow और परमिशन का ऑप्शन आता है, उसमे next लॉगिन करने के आता है तो वहां पर मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करते है। अब oneAd से पैसे कमाने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तोदारों को refer code शेयर करते है वो लोग आपके refer कोड से onead एप्प डाउनलोड करेंगे आपको पर रेफेर 4₹ मिलेगा यदि आपके रेफेर से 100 लोग oneAd एप्प डाउनलोड करते है तो आपको एक दिन मे 400₹ मिल जाते है। OneAd एक ऐसा एप्प्स है जिसमे ज्यादातर गेम खेल कर और रेफेर कोड के जरिये पैसे कमा सकते है।
2.pocket money app से पैसे कैसे कमाए :-
पॉकेट मनी एप्प से महिलाये घर बैठे ऑनलाइन पैसे से कमा सकती है। क्योंकि ज्यादातर लोग pocket money एप्प के जरिये लाखो रूपये घर बैठे ऑनलाइन अच्छी कमाई कर रहे है।सबसे पहले play store से pocket money app इनस्टॉल करना होता है, और फिर मोबाइल नंबर डालते है तो otp आता है वही otp डालते है, तो अकाउंट वेरीफाई हो जाता है। अब आपको बहुत सारे task दिखेंगे उन task को पूरा करने पर आपको 1₹ से लेकर 40₹ तक मिल जाते है।
इसके अलावा इसमें बहुत सारे गेम होते है जिनको खेलने पर आपको कुछ पैसे मिल जाते है तथा refer code को अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम मे शेयर करके आपके लिंक से डाउनलोड करेंगे आपको 100₹ से लेकर 160₹ मिल जाते है जितना शेयर करेगे उतने लोग डाउनलोड करेंगे उतना ही अधिक आपको पैसा कमाने का मौका मिलेगा।
0 टिप्पणी
Content Writer | पोस्ट किया
जो भी महिलाएं आत्मनिर्भर होना चाहती हैं, और वो घर से बाहर जाकर जॉब नहीं कर सकती तो उनके लिए घर बैठे-बैठे पैसे कमाने के कुछ अच्छे विकल्प है , जिनको वो आराम से घर पर ही कर सकते हैं | इससे वह घर में अधिक समय तक बोर भी नहीं होंगी और वो घर खर्च में सहायता भी कर पाएंगी | आइये आपको कुछ ऐसे व्यापार के बारें में बताते हैं |
- फ्रीलान्स राइटिंग :-
अगर आप घर बैठे-बैठे पैसे कामना चाहते हैं तो आप घर पर बैठ कर फ्रीलांस राइटिंग कर सकती हैं | इससे आपकी जानकारी भी बढ़ती हैं साथ ही आप अच्छा पैसा भी कमा सकती हैं | ऐसी कई सारी मैगज़ीन हैं और कई सारे न्यूज़ पेपर हैं जिनके लिए आप अच्छा लिख सकते हैं |
(Courtesy : The Writing Cooperative )
0 टिप्पणी
@letsuser | पोस्ट किया
आइए जानते हैं ऐसे 6 तरीके जिनसे घर बैठे होगी कमाई :
कुकिंग घर का बना खाना हमेशा ही होटल के बने खाने से ज्यादा पसंद किया जाता है. ...
फ्रीलांस राइटिंग ...
मेकअप और ब्यूटिशियन ...
होम बेस्ड ट्यूशन ...
हॉबी क्लासेज ...
ऑनलाइन सर्वे जॉब
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
बहुत सी महिलाए जॉब करना चाहती है लेकिन उनके घर वाले कही बाहर जॉब करने की परमिशन नहीं देते है। ऐसे मे महिलाये घर पर बैठ- बैठे मोबाइल मे ऑनलइन जॉब सर्च करती है लेकिन उनको समझ नहीं आता कि वह कौन सी जॉब करे।ऐसे मे हम उन महिलाओ के लिए कुछ ऑनलाइन जॉब के बारे मे बतायेगे :-
1. ऑनलाइन डान्स क्लास:-
पिछले दो सालो से कोरोना महामारी के आने से कोई भी माता -पिता अपने बच्चो को ऑफलाइन डांस क्लास भेजना उचित नहीं समझते है, ऐसे मे आप सोशल मिडिया मे अपना एक डान्स क्लास का ऐड डाले ताकि बच्चे देखे और आपसे कांटेक्ट करे और आपकी डांस क्लास ज्वाइन करे जिससे आप महीने का अच्छा खासी कमाई कर सकते है।
2. टाका टाक :-
टाका टाक एप्प्स मे वीडियो बनाकर पब्लिक्स करे आपकी वीडियो मे जीतने अधिक लाइक, कमैंट्स, व्यूज बढ़ेंगे उसी के अनुसार टाका टाक एप्प्स की तरफ से आपको पैसे मिलेंगे, जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको बताते हैं कि महिलाएं घर पर बैठे-बैठे पैसे कैसे कमा सकती है।
स्वादिष्ट खाना बनाकर :-
जिन महिलाओं को खाना बनाने का शौक होता है और वे तरह-तरह के व्यंजन बना लेती हैं इसलिए वह घर पर रहकर स्वादिष्ट खाना बनाकर आसानी से टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं जिसके द्वारा अभी घर पर रहकर मोटी कमाई कर सकती हैं।
कोचिंग सेंटर खोल कर :-
आजकल की महिलाएं शिक्षित होती है लेकिन स्कूल जाकर पढ़ाने में असमर्थ होती है इसलिए वह घर पर रहकर भी कोचिंग सेंटर खोल कर बच्चों को ऑफलाइन ऑनलाइन कोचिंग पढ़ा कर अच्छी मोटी कमाई कर सकती हैं।
0 टिप्पणी
पैसा हर कोई कमाना चाहता है, लेकिन घरेलू महिलाओं के ऊपर घर की जिम्मेदारी होती है इसलिए सभी महिलाएं जॉब नहीं कर सकती है। लेकिन अगर फिर भी वो कुछ करके पैसे कमाना चाहे तो घर बैठकर काम करना आज के ज़माने में बेस्ट ऑप्शन है। घर बैठे कमाई करने के कई फ़ायदे है एक तो आप में क्रिएटिविटी बनी रहती है और साथ साथ घर परिवार का ध्यान भी रहते हैं।आज में आपके साथ घर बैठे काम करने और पैसे कमाने के कुछ तरीके शेयर करने जा रही हु।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज के समय की महिलाएं चाहती है कि वह भी घर पर रहकर कुछ पैसे कमा सके और अपना खर्च खुद चला सके तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि महिलाएं घर पर बैठे-बैठे कैसे कमा सकती हैं पैसे :-
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि पैसा कमाना हमारी जिंदगी को आसान बनाता है। और वर्तमान समय में देखा जाए तो देश की महंगाई दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आदमी के अलावा यदि महिलाएं भी काम करने लगे और पैसा कमाने लगे तो घर खर्च को आसानी से चलाया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर खोलकर महिलाएं अच्छा खासा कम सकती है पैसा:-
यदि महिला पढ़ी लिखी है और ब्यूटी पार्लर का शौक रखती है तो वह ब्यूटी पार्लर का काम शुरू कर सकती हैं मैं आपको बता दूं की ब्यूटी पार्लर का काम बेहद आसान होता है और इसमें इन्वेस्टमेंट भी बहुत कम लगता है। ब्यूटी पार्लर का काम चालू करने के लिए आप 5 से 6000 का मेकअप किट खरीद सकती हैं। और इससे आप मेकअप का काम कर सकते हैं। इसके जरिए आप प्रत्येक मेकअप से 300 से ₹600 कमा सकते हैं।
सिलाई सेंटर खोलकर कमा सकती है महिलाएं पैसा :-
दोस्तों यदि किसी महिला से सिलाई बुनाई का काम आता है तो वह महिला अपने घर पर सिलाई सेंटर खोलकर महीने का 20 से 25000 कम सकती है।
आचार व पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू कर सकती है महिलाएं :-
यदि महिलाओं को अचार और पापड़ स्वादिष्ट क्वालिटी का बनाना आता है तो ऐसे में महिलाएं इसका बिजनेस शुरू कर सकती हैं।इस बिजनेस में ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होती। इस बिजनेस के द्वारा आपकी कमाई 15000 से 25000 रुपए तक हो सकती है।
इसके अलावा गांव की महिलाएं अगरबत्ती, चिप्स, डेयरी उत्पाद, सेनेटरी नैपकिन,नारियल का तेल, फूड पार्लर किसी भी तरह का उद्योग कर सकते हैं।
0 टिप्पणी