Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
बहुत से लोगो को अंडे उबालने का सही तर्रीका पता नहीं होता है, कुछ लोग गैस चूल्हे मे बर्तन चढ़ाकर उसमे पानी डालते है और डायरेक्ट अंडे पानी मे डाल देते है, लेकिन अंडे उबालने का यह तरीका बिल्कुल गलत है सबसे पहले पानी को 15-20 मिनट तक उबाल आने तक पकाये उसके बाद उसमे अंडे डालकर ढंक दे, फिर अंडे को 6-10मिनट तक उबाले ज़ब अंडे उबल जाए तो अंडो को किसी बर्तन मे निकाल कर ठंडा होने के लिए रखे,फिर अंडे की सफ़ेद जर्दी को छिलकर निकाल दे और अंडे को बीच से काटकर नमक, काली मिर्च लगाकर खाये,क्योंकि अंडा सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है अंडे मे प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइए जानते हैं कि अंडे उबालने का सही तरीका क्या है क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अंडा उबालने का सही तरीका पता नहीं होता है और भी गलत तरीके से अंडे उबलते हैं जिसमें अधिक समय लग जाता है। तो चलिए आज हम आपको सही तरीका बताते हैं अंडा उबालने का।
सबसे पहले एक पैन में पानी डालकर गैस पर रख देना है और जब पानी थोड़ा गर्म हो जाए तो उसमें अंडे को बहुत ही आराम से डालना है फिर इसे बिना ढके कम से कम 6 मिनट तक उबलने देना है फिर देखा गया कि इस तरीके से अंडे बहुत ही अच्छे तरीके से उबल गए थे इसलिए अंडे उबालने के लिए परफेक्ट समय 6 मिनट का लगता है।
0 टिप्पणी