Entertainment / Lifestyle

बॉलीवुड की हीरोइनों का न्यूड फोटो सेशन आ...

image

| Updated on July 21, 2021 | entertainment

बॉलीवुड की हीरोइनों का न्यूड फोटो सेशन आज की युवा जनरेशन के लिए कितनी सही है ?

1 Answers
519 views
A

@arjunkumar7099 | Posted on July 21, 2021

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अक्सर न्यूड फोटोशूट कराते हैं। और बहुत जल्दी फेमस भी हो जाते हैं परंतु ऐसा करके वह भारतीय संस्कृति और मानवता का अपमान करते हैं। कपड़ों का कार्य शरीर को ढकने के लिए किया जाता है। परंतु न्यूड फोटोशूट अंग दिखाओ फोटोशूट है। जो आज के युवाओं का लड़कियों के प्रति सोचने का नजरिया तक बदल सकता है। परंतु आजकल सुंदरता को परखने का लोगों ने नजरिया मानो न्यूड फोटोशूट को ही मान लिया है जो कि बिल्कुल गलत है। ऐसे मेंं न्यूड फोटोशूट नहीं होना चाहिए। वो बात अलग है कि मेरी इस बात से अनेक लोग सहमत नहींं होंगे और मेरी इस बात का विरोध भी करेंगे पर न्यूड फोटोशूट आजकल के युवाओं के लिए गलत है और यह नहीं किया जाना चाहिए।

Loading image...

Image Source Google

0 Comments