कॉन्टूरिंग मेकअप का सही इस्तेमाल कैसे करें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


कॉन्टूरिंग मेकअप का सही इस्तेमाल कैसे करें ?


2
0




fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


मेकअप किसी भी लड़की की खूबसूरती को दोगुना करने में मदद करती है, जिससे आप और सुन्दर लगते है लेकिन मेकअप का सबसे बड़ा नेगिटिव पॉइंट यही है की अगर आपने इसे सही ढंग से और अपनी त्वचा के हिसाब से नहीं किया तो यह आपकी प्राकर्तिक सुंदरता को बिगाड़ भी सकता है ऐसे में आपको मेकअप के बारें में सही जानकारी होना बहुत जरुरी है |
Letsdiskusscourtesy-Indian Makeup and Beauty Blog


इसलिए आज हम आपको कॉन्टूरिंग मेकअप के बारें में बताएँगे, जो की किसी भी तरह के मेकअप का बहुत एहम और जरुरी अंग होता है |



कॉन्टूरिंग मेकअप करने की एक तकनीक है, जिसे न दिनों इसे सेलिब्रिटी, टीवी स्टार ने मशहूर कर दिया है। इसमें हाइलाइटर्स, ब्रॉन्जर्स और फाउंडेशन का यूज भी शामिल है। कॉन्टूरिंग मेकअप से चेहरे में डेफिनिशन ऐड किया जाता है और चेहरे को एक अच्‍छी शेप भी मिलती है। बड़े-बड़े मेक-अप आर्टिस्ट और सेलीब्रिटीज़ अपने फीचर्स को और पतला दिखाने के लिए कॉन्टूरिंग मेकअप की ही मदद लेते हैं।

क्‍या है कॉन्टूरिंग मेकअप?

यह एक ऐसी तकनीक ही जिससे आप अपनी जॉलाइन में उभार ला सकते हैं और चिन को पतला भी दिखा सकते हैं। वैसे तो जिन लोगों को कॉन्टूरिंग मेकअप के बारे में नहीं पता, उन्‍हें यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन कॉन्टूरिंग मेकअप के जरिए ऐसा आसानी से किया जा सकता है। यह एक ऐसी कला है जिसमें मेकअप की मदद से आपके चेहरे को बेहतरीन शेप दी जाती है।
कॉन्टूरिंग को समझने का एक और तरीका, चेहरे के विभिन्न कोणों पर परछाई का निर्माण करना है। ये परछाइयाँ काफी प्रभावी होती हैं, क्योंकि ये आपके चेहरे के गुणों को और भी सामने लेकर आती हैं।
कॉन्टूरिंग मेकअप करते वक़्त किसी को भी इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है -
- कॉन्टूरिंग करने का सबसे सही तरीका है, कि आप सबसे पहले एक सही बेस के साथ इसकी शुरुआत करें। इसके लिए आपको अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन लेना होगा ताकि आपका रंग और साफ लगने लगे।
- उसके बाद आप फाउंडेशन अप्लाई करें अपनी आई, चीक और लिप्स का मेकअप करने से पहले आप यह मेकअप ट्रिक्स अपना सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक अच्छे कॉन्टूरिंग ब्रश, कॉन्टूरिंग पाउडर या क्रीम की जरूरत होती है। स्किन टोन से दो या तीन शेड डार्क फाउंडेशन भी इसके लिए इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं।
- अब ब्रोन्जर का इस्तेमाल करें, यह चेहरे को कॉन्टूर करने के लिए किया जाता है, ना की उसे हाईलाइट करने के लिए। इसलिए आपका ब्रोन्ज मैट होना चाहिए। एक ऐसे ब्रोन्ज का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा से दो शेड डार्क हो ताकि आपका नैचूरल लुक सामने आ सके।
- ब्रोंजर को लगाने के लिए आपके लिये चेहरे के छोटे भागों पर फैन ब्रश या फिर आई शैडो फलफ ब्रश का प्रयोग करना ही उचित रहेगा। चेहरे के बड़े भागों पर कोणों वाले ब्रश का प्रयोग करें।
- कॉन्टूरिंग का एक और महत्वपूर्ण भाग हाईलाइटिंग करना है, जिससे आपके चेहरे पर शानदार ग्‍लो आएगा। अपने फाउंडेशन के साथ थोड़ा सा हाईलाइटर भी लगाएं, क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर चमक आएगी।
- चीक्स और चिन के कॉन्टूरिंग के लिए एंगल्ड ब्रश यूज कर सकते हैं।


0
0

| पोस्ट किया


आइए आज हम आपको बताते हैं कि कांटूरिंग मेकअप किसे कहते हैं। दरअसल कॉन्ट्युरिंग मेकअप एक तरह का मेकअप तकनीक है जिसको करने से चेहरे का आकार पतला दिखाई देता है और चेहरे को शेप भी अच्छी मिलती है इस मेकअप को करने के लिए हम हाइलाइटर, और फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, और मेकअप आर्टिस्ट अपने चेहरे को अच्छा शेप देने के लिए और पतला दिखाने के लिए कांटूरिंग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। इस तकनीक से आप अपनी जॉलाइन मे उभार ला सकते हैं और चिन को पतला दिखा सकते हैं।Letsdiskuss


0
0

');