| Updated on December 17, 2022 | Health-beauty
ऑयली स्किन वाले लोगों को मेकअप से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 22, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on December 17, 2022
यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, इसके लिए आप कोई भी अच्छे ब्रांड का मेकअप फाउंडेशन मार्केट से खरीद कर ला सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैट फाउंडेशन में ऑयल की मात्रा बहुत ही कम होती है, जिसके कारण मेकअप स्किन में मौजूद ऑयल से मिक्स नहीं होती है और आपका मेकअप काफ़ी लम्बे समय तक टिकता है, जल्दी mekup खराब नहीं होता है।Loading image...
आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको मेकअप करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको इसके लिए किसी अच्छी कंपनी का मैक फाउंडेशन खरीदना है क्योंकि मैक फाउंडेशन में ऑयल की मात्रा कम होती है इसका इस्तेमाल करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और आपका मेकअप जल्दी खराब भी नहीं होगा। इसके अलावा ऑइली स्किन वाले लोगों को मैक कंपैक्ट लगाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसके इस्तेमाल से चेहरे पर पायल दिखाई नहीं पड़ता।Loading image...