ऑयली स्किन वाले लोगों को मेकअप से पहले क...

A

| Updated on December 17, 2022 | Health-beauty

ऑयली स्किन वाले लोगों को मेकअप से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

3 Answers
865 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 22, 2019

हर लड़की के जीवा में मेकअप बहुत एहम रोल निभाता है, क्योंकि हर लड़की सुन्दर दिखने के लिए खुद को सजती सवारती है, लेकिन मेकअप ऐसी चीज है, जिसे ढंग से किया जाए तो आप चेहरा अच्छा नहीं लगता है यही वजह है की मेकअप को ले कर सभी लड़कियां बहुत सतर्क रहती है | इसलिए बहुत जरुरी है आप जो भी मेकअप करें अपनी त्वचा के के अनुसार करें और अगर आपको लगता है आपकी त्वचा ऑयली है तो मेकअप से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें |

Loading image... (courtesy-stylecraze)
- ब्‍लॉटिंग पेपर से एक्‍सट्रा ऑयल निकाल लें -
यदि आपकी ऑयली स्किन है, तो आप मे‍कअप करने से पहले याद से अपने चेहरे को अच्‍छे से धो लें और इसके बाद आप चेहरे को सॉफ्ट तौलिए से साफ कर लें। जब आपकी स्किन अच्‍छे से साफ हो जाए, तो आप चेहरे पर ब्‍लॉटिंग पेपर की मदद से स्किन का अतिरिक्‍त तेल हटा सकते हैं क्योंकि ब्‍लॉटिंग पेपर आपकी त्‍वचा से अतिरिक्‍त तेल को हटाने में मदद करता है। इससे आपकी स्किन अच्‍छे से साफ हो जाएगी। यह बहुत अच्छा साधारण और आसान नुस्खा है |
- गुलाब जल -
यह बात तो हम किसी भी तरह की स्किन के लिए गुलाब जल का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है। यह आपकी त्‍वचा को दिन भर तरोताजा रखने में मदद करता है और ख़ास तौर पर ऑयली स्किन में मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे पर गुलाब जल का स्‍प्रे करें और इसे सूखने दें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर मेकअप फैलता नहीं है |
- क्‍लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्‍चराइजर का सही इस्‍तेमाल -
ऑयली स्किन के लिए आप स्किन से सूट करता हुआ क्‍लींजर लें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड फॉर्मूला हो। इससे आपकी त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करने में मदद मिलती है उसके बाद ही कोई टनेर या फिर आयल फ्री क्रीम को त्वचा पर अप्लाई करें |
- स्‍पंज या ब्रश -
ऑयली स्किन पर मेकअप के लिए हमेशा स्‍पंज या ब्रश से मेकअप करना चाहिए, क्‍योंकि यदि आप उंगलियों की मदद से मेकअप करते हैं, तो आपका मेकअप सेट नहीं होगा और थोड़े वह थोड़े समय के लिए ही टिकेगा |
- मॉइस्‍चराइज -
ऑयली स्किन के लिए आपको अपनी त्‍वचा को नियमित रूप से मॉइस्‍चराइज करना चाहिए। इसके अलावा अधिक से अधिक पानी पिंए, इससे आपकी त्‍वचा हाइड्रेट रहेगी और मकूप करते वक़्त आप चेहरे पर कम ऑयली महसूस करेंगे |

- कॉम्‍पैक्‍ट -
ऑयली स्किन वाली त्वचा के लोगों को मैट कॉम्‍पैक्‍ट लगाने की सलाह दी जाती है |


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 17, 2022

यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, इसके लिए आप कोई भी अच्छे ब्रांड का मेकअप फाउंडेशन मार्केट से खरीद कर ला सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैट फाउंडेशन में ऑयल की मात्रा बहुत ही कम होती है, जिसके कारण मेकअप स्किन में मौजूद ऑयल से मिक्स नहीं होती है और आपका मेकअप काफ़ी लम्बे समय तक टिकता है, जल्दी mekup खराब नहीं होता है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 17, 2022

आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको मेकअप करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको इसके लिए किसी अच्छी कंपनी का मैक फाउंडेशन खरीदना है क्योंकि मैक फाउंडेशन में ऑयल की मात्रा कम होती है इसका इस्तेमाल करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और आपका मेकअप जल्दी खराब भी नहीं होगा। इसके अलावा ऑइली स्किन वाले लोगों को मैक कंपैक्ट लगाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसके इस्तेमाल से चेहरे पर पायल दिखाई नहीं पड़ता।Loading image...

0 Comments
ऑयली स्किन वाले लोगों को मेकअप से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? - letsdiskuss