सबसे पहले हमें जगह की भोगोली स्थिति को जाने, वहा का वर्तमान का पर्यावरण कैसा है, आने जाने के किन कोन से साधन सुगम है और कोसिस करे यादी कोई हमें जगा पर गया हो तो उससे रे जरूर ले। साथ ही जागरूर रहे।
Loading image...
सबसे पहले हमें जगह की भोगोली स्थिति को जाने, वहा का वर्तमान का पर्यावरण कैसा है, आने जाने के किन कोन से साधन सुगम है और कोसिस करे यादी कोई हमें जगा पर गया हो तो उससे रे जरूर ले। साथ ही जागरूर रहे।
Loading image...
यदि आप भी कहीं अनजान जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले आपको किन किन बातों की जानकारी होनी चाहिए चलिए हम आपको बताते हैं। क्योंकि अनजान जगह घूमने जाने के लिए हमें उसके बारे में पता होना चाहिए।
इसके लिए आप सोशल मीडिया की सहायता लेकर उस जगह के बारे में पता लगा सकते हैं कि वह स्थान कैसा है और वहां के लोग कैसे हैं जब आपको इसकी जानकारी हो जाए तो आप वहां घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप महिला हैं तो आप घूमने जाने के लिए सबसे पहले जाकर वहां होटल बुक करेंगे इसलिए इससे पहले आपको जानना जरूरी होगा कि होटल में रहना कितना सुरक्षित है और वहां के लोग कैसे हैं।
Loading image...
यदि आप किसी अनजान जगह घूमने जाने का सोच रहे है तो आपको कुछ विशेष बातो का ख्याल रखना चाहिए -
यदि आप किसी अनजान जगह घूमने के लिए जा रहे है तो आपको ज्यादा उस जगह के बारे मे नहीं पता रहता है कि उस जगह किस तरह के इंसान रहते है तो ऐसे मे अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास चाकू, छुरी, नुकीली बैल्ट आदि चीजे साथ मे रखे इन चीजों की जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है।
Loading image...
दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर किसी अनजान जगह है घूमने जाने का सोच रहे हैं तो किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। यदि कहीं घूमने जा रहे हैं तो यात्रा के दौरान मिलने वाले लोगों से अपनी पर्सनल बातें शेयर नहीं करनी चाहिए। घूमने जाते समय अपने साथ खाने पीने का सामान भी लेकर जाना चाहिए। जिससे कि यदि आपको रास्ते में भूख लगे तो आप खा सकें। और आपको टैक्सी बुक करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। टैक्सी में बैठने से पहले टैक्सी ड्राइवर से किराए की बात कर लेना चाहिए क्योंकि कभी-कभी टैक्सी ड्राइवर किराए से ज्यादा पैसे वसूल करते हैं।
Loading image...
और पढ़े- ऐसी कौन सी जगह है जहा पर लोग तो होते है लकिन फिर भी इंसान अपने आप को अकेला महसूस करता है ?
अगर आप किसी अनजान जगह घूमने जाने का सोच रहे है तो कुछ विशेष बातो का ख्याल रखना चाहिए, जैसे कि आप कही घूमने जा रहे है तो आप घूमने के लिए 4से 5दिन रुकने के लिए होटल जरूर बुक करते है। ऐसे मे सोच समझकर उस होटल का नाम पहले अपने मोबाइल के गूगल सर्च कर ले, उसके बाद ज़ब आपको उस होटल के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाये तभी आप होटल का रूम बुक करे।
इसके अलावा यदि आप किसी अनजान जगह मे अकेले घूमने के लिए न जाये क्योकि सूनसान जगह मे खतरा हो सकता है। अनजान सूनसान जगह मे जनावर भी हो सकते है, जो आपको नुकसान पंहुचा सकते है।
किसी अनजान जगह मे अकेले घूमने न जाए क्योंकि आज कल कुछ शहरों मे नए लोग घूमने के लिए जाते है, तो वहाँ पर कुछ लूटने वाले लोग भी होते है तो ऐसे लोगो से बच कर रहना चाहिए।
Loading image...
दोस्तों चलिए हम आपको बताते हैं कि यदि आप अनजान जगह घूमने जाने का सोच रहे हैं तो आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, यदि आप अकेले किसी अनजान जगह है घूमने के लिए जाएं तो आप सुनसान जगह में ना बैठे। और किसी अनजान जगह में अकेले घूमने ना जाए, क्योंकि आजकल कुछ शहरों में नए लोग घूमने के लिए आते हैं, तो वहां पर कुछ लुटाने वाले लोग भी आते हैं, तो ऐसे में लोगों से बच कर रहे, और अपनी पॉकेट को संभाल कर रखें, यदि आप कहीं घूमने जाते हैं कुछ दिन के लिए आप होटल को बुक कर लीजिए,और जब भी आप थक जाए तो, अपने रूम में आकर ही आराम करें,आप जहां घूमने जाते हैं, तो वहां के लोगों के बारे में आपको पता नहीं होता है,इसलिए आप कहीं भी घूमने जाए तो, अपनी सुरक्षा के लिए कुछ हथियार लिए रहे। जैसे की चाकू, और छूरी, यह आपको आपके संकट मे काम आएगा।Loading image...