ज्योतिष शास्त्र क़े अनुसार दिशाओ का बहुत ही महत्व दिया जाता है,ज्योतिष क़े अनुसार घर मे कोई भी पूजा पाठ होती है,तों उत्तर दिशा में भी दीपक रख कर जलाना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा मे दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र क़े अनुसार उत्तर दिशा में दीपक रखने से घर में धन की कभी कमी नहीं हो सकती है,क्योंकि उत्तर दिशा मे हमेशा कुबेर महाराज विराजमान करते है।
इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र क़े अनुसार कहा जाता है कि यदि घर मे आप पूजा करते समय पश्चिम दिशा मे दीपक जलाते है तों इससे आपके घर मे माँ लक्ष्मी वास करती है। और आपके घर मे कभी भी पैसो की तंगी नहीं आएगी, क्योंकि जिस घर मे माँ लक्ष्मी क़े कदम पड़ते है, उस घर मे कभी भी पैसो की कमी नहीं हो सकती है।Loading image...
और पढ़े- घर का मंदिर किस दिशा में होना चाहिए?