Astrology

घर में झाड़ू कहां रखना चाहिए?

logo

| Updated on July 3, 2023 | astrology

घर में झाड़ू कहां रखना चाहिए?

2 Answers
513 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 28, 2023

घर मे झाड़ू हमेशा दक्षिण दिशा मे रखना चाहिए,इससे घर मे माँ लक्ष्मी वास करती है, साथ ही माँ लक्ष्मी कृपया आप पर बनी रहती है तो आपके घर मे सब कुछ अच्छा ही अच्छा होता है इसलिए हमें हमेशा घर मे झाड़ू सही दिशा मे रखना चाहिए, यदि आप गलत दिशा यनि पूर्व या पश्चिम दिशा मे झाड़ू रखने से घर मे नकरात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है।

यह भी पढ़े- तुलसी के पौधे के पास क्या क्या नहीं रखना चाहिए?

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 1, 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में झाड़ू लगाने के बाद झाड़ू क़ो सही दिशा यानि पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा मे झाड़ू को रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा मे माँ लक्ष्मी विरजमान करती है और यदि आप इस दिशा में झाड़ू रखते है तो माँ लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होंगी और आपके घर मे माँ लक्ष्मी विरजमान करेगी।

इसके अलावा घर का कोई सदस्य घर के बाहर किसी काम से जा रहा है तो हमें तुरंत उसके निकलते ही झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति का काम पूरा नहीं होता है।

Loading image...

और पढ़े- घर की किस दिशा मे दीपक जलाना शुभ होता है?

0 Comments