Indian cricket Team पर क्यों भड़के भारत के पूर्व captain sunil gavaskar ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया | खेल


Indian cricket Team पर क्यों भड़के भारत के पूर्व captain sunil gavaskar ?


2
0




(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


Indian Cricket Team के England में देखे गए प्रदर्शन से कई लोग नाराज हैं, जैसे पूर्व भारतीय कप्तान sourav ganguly ने कई बार भारतीय cricket टीम को अपने खेल में बदलाव करने की सलाह दी हैं | वैसे मुझे नहीं लगता Indian cricket Team किसी की सलाह को मान रही हैं |


Lord's Test के पहली पारी में Team India के बल्लेबजों का बुरा प्रदशन रहा, जिसके कारण भारत के पूर्व captain Sunil Gavaskar ने Team management को बहुत बुरी तरह फटकार लगाई | भारत के पूर्व captain Sunil Gavaskar के अनुसार Team India को One day series के बाद छुट्टियां मनाने की जगह practice करनी चाहिए थी |

भारत के पूर्व captain Sunil Gavaskar सबसे पहले भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन को Playing eleven से बाहर करने पर नाराजगी दिखाई और कहा कि " शिखर धवन क्यों बलि का बकरा बनाया गया जबकि उन्होंने तो पहले टेस्ट में मुरली विजय से ज्यादा रन बनाए थे "

भारत के पूर्व captain Sunil Gavaskar का कहना हैं, कि भारतीय टीम को बहुत ज्यादा practice की जरूरत हैं, न कि उन्हें अभी छुट्टियां मानाने की जरूरत हैं | भारत के पूर्व captain Sunil Gavaskar का कहना हैं, कि Indian Cricket Team को इस मुकाबले में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था और Indian Cricket Team को Extra batsman के साथ इस खेल में उतरना चाहिए था |

Mumbai Mirror से बात करते हुए उन्होंने कहा कि " यह ठीक है, कि हमने इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज खेली लेकिन सफेद गेंद और लाला गेंद के बीच के फर्क को समझना चाहिए | हमने साउथ अफ्रीका दौरे से से कुछ नहीं सीखा और यहां भी वक्त बर्बाद कर दिया "

Letsdiskuss

(Courtesy : The Famous People )


1
0

');