Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sonia Verma

interior designer | पोस्ट किया | ज्योतिष


क्या ज्योतिष हमें काला जादू या दृष्टि की जानकारी दे सकता है ?


6
0




Content Writer | पोस्ट किया


अगर आप ज्योतिष शाश्त्र पर भरोसा करते हैं, तो आप काला जादू पर भी भरोसा कर सकते हैं | अगर आप काले जादू पर भरोसा करते हैं तो आपको ज्योतिष पर भी यकीन करना चाहिए | क्योकि काला जादू होने की जानकारी ज्योतिष से प्राप्त की जा सकती है | वैसे तो कहा जाता हैं, जब आपके ग्रह कमजोर होते हैं, तो आप पर काला जादू का असर होता है |

जब आपके कमजोर ग्रहों की जानकारी ज्योतिष से प्राप्तहोती है, तो यह काले जादू या उसकी दृष्टि जानने का एक जरिया की कहा जा सकता है | इसलिए यह कहना गलत नहीं की "ज्योतिष हमें काला जादू या दृष्टि की जानकारी दे सकता है "

क्यों करते हैं लोग काला जादू :-
आज कल के समय में लोगों को अपने आप से नहीं बल्कि औरों से परेशानी है | आज के वर्तमान समय में लोग अपनी ख़ुशी से खुश नहीं और न ही अपने दुःख से दुःखी हैं, बल्कि आज कल के लोग दूसरों की ख़ुशी से दुखी हैं | जब इंसान किसी और की ख़ुशी से दुखी होता है, तो वो सामने वाले को किसी भी तरह से दुखी देखना चाहता है, जिसके लिए वह कुछ भी कर सकता है | उसकी यही कुछ भी करने की चाहत उसको ऐसे ग़लत काम करने पर मजबूर करती है |

राशि कमजोर होने पर कला जादू का असर होता है :-
वैसे तो कुंडली में ग्रहों की स्थिति हमेशा बदलती रहती है, और साथ ही जो ग्रहों की स्थिति होती है, हमारा जीवन चक्र भी उसके हिसाब से चलता रहता है | फिर भी हमारी कुंडली में कई ग्रहों की बदलती स्थिति काले जादू के असर को बढ़ती हैं |

- कई बार हमारी कुंडली में कुछ विशेष ग्रहों का संयोग से भी काले जादू का प्रभाव पड़ता है |

- जिन व्यक्तियों का लग्न ग्रह और सूर्य ग्रह कमजोर होता है, उन लोगों पर काला जादू जल्दी से असर करता है |

- जब किसी की कुंडली में राहु किसी अनिष्टकारी स्थान पर बैठा हो तो काले जादू का असर होता है |
काले जादू की जानकारी आपको ज्योतिष शाश्त्र दे सकता है | परन्तु इसके लिए आपको उसको मानना जरुरी होगा |

Letsdiskuss


3
0

Occupation | पोस्ट किया


जी हां बिल्कुल ज्योतिष शास्त्र द्वारा काला जादू से जुडी जानकारी देते है, काला जादू वह होता है जो किसी भी व्यक्ति के अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है वह काला जादू कहलाता है। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर काला जादू किया जाता है तो उस व्यक्ति के व्यवहार मे बदलाव आता है वह सबसे अलग ही तरीके बात करता है, भगवान की पूजा, भगवान की मूर्ति छूने से ही दूर भागता है क्योंकि उसके अंदर बुरी शक्तियों का समावेश होता है।

Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि क्या हमें ज्योतिष शास्त्र के द्वारा काला जादू या दृष्टि की जानकारी मिल सकती है तो इससे पहले मैं आपको बता दूंगी यदि आप ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास करते हैं तो आप काले जादू पर भी विश्वास कर सकते हैं क्योंकि काला जादू एक ऐसा जादू होता है जिसके द्वारा एक इंसान दूसरे इंसान को बस में कर लेता है, लेकिन ऐसा तब होता है जब इंसान की राशि कमजोर हो जाती है क्योंकि राशि कमजोर होने पर किसी व्यक्ति को वश में किया जा सकता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के द्वारा काला जादू की जानकारी मिल सकती है।

Letsdiskuss


2
0

');