Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Raushan Kumar

@letsuser | पोस्ट किया |


लड़कियों को कैसे इम्प्रेस करे??


2
0




Fashion enthusiast | पोस्ट किया


लड़कियों को इम्प्रेस करना बहुत आसान और साथ ही बहुत मुश्किल कार्य है । लड़कियों का मन हर पाँच मिनट में बदल जाता है और उन्हें खुदको समझ नहीं आता कि वह चाहती क्या हैं । तो इस उलझन वाले प्राणी को इम्प्रेस करना लोहे के चने चबाने जैसा भी हो सकता है । खैर, ऐसे कुछ तरीकें हैं जो आम तौर पर हर लड़की को इम्प्रेस करने में सफल होते ही हैं ।

Letsdiskuss

छोटी छोटी चीज़े

लड़किओं को फूल बहुत पसंद होते हैं । गुलाब, चमेली या कोई और सा फूल लीजिये और ऐसे मौके पर दीजिये जब उन्होंने उम्मीद न की हो । लड़कियां लड़को के द्वारा किये जाने वाले प्रयासों को बहुत पसंद करती हैं, चाहे वह छोटे प्रयास हों या बढ़े । आप उन्हें छोटे छोटे प्यारे खत लिख सकते हैं, उन्हें खुश करने के लिए खुद को उनके सामने थोड़ा सा पागल दिखा सकते हैं, उनकी बातों को ध्यान से सुन और समझकर उन्हें यह एहसास दिला सकते हैं कि वह आपके लिए कितनी ख़ास है ।

Impressing-girls-letsdiskuss

व्यक्तित्व से प्रभाव

अपने व्यक्तित्व को निखारिये । साफ़ कपड़े पहनिए, हो सके तो डीओ लगा लीजिये, अच्छे साफ़ जूते पहनिए और एक समझदार लड़के के रूप में अपना परिचय दीजिये । लड़कियों को वह लड़के सचमुच इम्प्रेस कर जाते
हैं जिनकी पर्सनालिटी अच्छी हो ।

व्यवहार

यदि आपका व्यवहार अच्छा न हो, चाहे वह कोई बढ़ा हो, बच्चा हो या दोस्त हो, यदि आप उनसे अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे तो कोई भी लड़की आपसे कभी इम्प्रेस हो ही नहीं सकती । आपका व्यवहार अच्छा होना चाहिए, लड़कियों को वह लड़के अच्छे लगते हैं जो अच्छा व्यवहार करते हैं । हाँ इसका मतलब यह नहीं कि आप बिलकुल ही चम्पू बनजायें, लकिन व्यवहार सही रखना बहुत जरूरी है ।

लड़की के मन को जानिए

आप मेरी बात पत्थर की लकीर समझ सकते हैं, यदि लड़की को आप नहीं पसंद और वह आपको उस नज़र से नहीं देखती जिससे आप उसे देखते हैं, तो वह कभी इम्प्रेस नहीं होगी । बल्कि आपकी हरकतों से हताश और चिड़चिड़ी हो जाएगी । इसलिए हमेशा लड़की के मन को पढ़िए, यदि वह भी आपमें उतनी ही रूचि रखती है जितनी आप उसमे रखते हैं तो आपकी छोटी छोटी बातों से, आपके छोटे छोटे प्रयासों से वह बहुत खुश होगी
और इम्प्रेस भी ।

Impressing-girls-letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


यदि आप किसी लड़की से प्यार करते है तो आप उसे इम्प्रेस करना चाहते है,तो उसको इम्प्रेस करने के लिए हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ तरीके बातएंगे जिनको फॉलो करके आप लड़की को इम्प्रेस कर सकते है -

• अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं,तो आपको अपना लुक बदलना होगा जिसमे आपको अपने हेयर स्टाइल, चेहरे और कपड़े पर ध्यान देना होगा। यदि आपके हेयर स्टाइल, कपड़े पहनने का तरीका और बात करने का तरीका अच्छा है तो लड़की पहली मुलाक़ात मे आपसे इम्प्रेस हो जाएगी।

• आप जिस लड़की को पसंद करते है और उसे इम्प्रेस करना चाहते है तो सबसे पहले उससे दोस्ती करिये, और दोस्ती करने के बाद उसकी पसंद ना पसंद के बारे मे अच्छे से जान ले और फिर उसे किसी रेस्टोरेंट मे ले जाकर रेड गुलाब देकर प्रॉपज कर दे।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


यदि आप भी किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो मैं आपको यहां पर कुछ टिप्स बताऊंगी जिन को अपनाने के बाद आप किसी भी लड़की को बहुत ही आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं। क्योंकि लड़कियों को इंप्रेस करना इतना आसान भी नहीं होता है।

लड़की को इंप्रेस करने के लिए आप उसको एक गुलाब का फूल दे ताकि लड़की गुलाब के फूल को देखकर खुश हो जाए। और वह आपकी फ्रेंड बन जाए।

इसके अलावा आप लड़की को इंप्रेस करने के लिए उसे घुमाने के लिए कहीं बाहर ले जाएं हो सके तो उसके पसंदीदा जगह पर उसे घुमाने अवश्य ले जाएं इससे लड़की आपसे बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगी।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज के समय सारे लड़के चाहते है कि उनकी गर्लफ्रेंड हो। तो ऐसे में लड़कियों को इंप्रेस कैसे करें। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि लड़कियों को इंप्रेस कैसे किया जाता है। लड़कों को लड़कियों की तारीफ करना चाहिए उनको स्पेशल फील करना चाहिए। और उनके सामने सोच समझ कर बात करनी चाहिए। लड़कियों को ज्यादातर लड़कों की बॉडी पसंद आती है इसलिए लड़कों को फिट रहना चाहिए लड़कों की हेयर स्टाइल लड़कियों को पसंद आती है। आप एक लड़की को लाल गुलाब देकर भी इंप्रेस कर सकते हैं क्योंकि लड़कियों को लाल गुलाब बहुत पसंद होता है।

Letsdiskuss


1
0

');