कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकार जितना आपस में लड़ते रहेंगे उतना ही भारत को परेशानी झेलना पड़ेगा | अभी कुछ दिनों तक तो कोंग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए | राफेल डील को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से घोटाले का आरोप लगाया है |
कांग्रेस तो यहां तक कह दिया की मोदी जी ने अनिल अंबानी को ‘1.3 लाख करोड़ और आयुष्मान भारत को 2 हजार करोड़ का झुनझुना’ थमा दिया | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने तो यहां तक कह दिया कि " देश का चौकीदार ‘खुल जा सिमसिम’ कब कहता है? (जब) अनिल अम्बानी को राफेल घोटाले में 1,30,000 करोड़ रुपये देना होता है | लेकिन 50 करोड़ भारतीयों को आयुष्मान भारत में 2000 करोड़ रुपये दिया जाता है "
इतने अपमान के बाद अब भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के लिए कुछ कहा | मोदी जी ने कहा कि " विपक्षी पार्टी भले उन्हें गाली दे सकती है, लेकिन वह महात्मा गांधी, वल्लभभाई पटेल और बाबा साहेब आंबेडकर जैसी महान शख्सियतों को अपमानित करना बंद करे "
मोदी जी के कहे अनुसार "भारत की स्वच्छता महात्मा गांधी के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू था, और प्रधान मंत्री जी के 4 साल के कार्यकाल में उन्होंने भारत में स्वच्छता का दायरा बढ़ाया है | मोदी जी ने ये भी कहा कि "मोदी अभी ज़िंदा है, उन्हें बेशक गालियां दो परन्तु महान शख्सियतों को अपमानित करना बंद करो |
अंबानी को ‘1.3 लाख करोड़ और आयुष्मान भारत को 2 हजार करोड़ का झुनझुना’ किसने कहा ?
जानने के लिए link पर click करें :-