लौकी के जूस पीने के कोई पांच नुकसान बताइ...

logo

| Updated on October 26, 2023 | Health-beauty

लौकी के जूस पीने के कोई पांच नुकसान बताइए ?

7 Answers
662 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 13, 2022

लौकी का जूस ज़रूरत से ज्यादा करने पर बहुत से नुकसान हो सकते है -

1. लौकी जूस अधिक मात्रा मे करने से हाथ,पैर,स्किन मे सूजन आ जाती है।

2. लौकी जूस सीमित मात्रा मे पीना चाहिए, अधिक मात्रा मे लौकी जूस का सेवन करने से चेहरे मे दाने निकलने लगते है, और हाथ पैर मे खुजली होने लगती है।

3.डायबीटीज के मरीजों को लौकी के जूस बिल्कुल नहीं पीना चहिए क्योंकि लौकी का जूस पिने से शुगर लेवल कम होने लगता है जिससे डायबीटीज का मरीज बेहोस भी हो सकता है।

4.लौकी के जूस मे विटामिन ई तथा एंटीऑक्सीडेट भरपूर मात्रा मे पाया जाता है यदि ज़रूरत से ज्यादा लौकी के जूस का सेवन करने से कैसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।

5.ब्लड प्रेशर मरीजो को लौकी जूस सीमित मात्रा पीना चाहिए क्योंकि अधिक मात्रा मे लौकी जूस पिने से ब्लड प्रेशर अचनाक से घट जाता है जिस कारण से चक्कर आना, आँखों मे धूधलापन झा जाता है।

Loading image...

और पढ़े- लौकी के जूस पीने के फायदे

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 13, 2022

गर्मियों के मौसम में लौकी का जूस पीना फायदेमंद माना जाता है लेकिन यदि इसका सेवन जरूरत से ज्यादा किया जाए तो इसको पीने से कई सारे नुकसान हो सकते हैं।

1 बहुत से लोगों को लौकी का जूस पीने से एलर्जी की समस्या हो जाती है शरीर में खुजली होने लगती है तो आप तुरंत लौकी के जूस का सेवन बंद कर दे।

2 लौकी के जूस में ऐसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं लेकिन यदि हम इस जूस का सेवन ज्यादा करते हैं तो हमारे शरीर में सूजन की समस्या होने लगती है।

3 यदि कोई भी डायबिटीज का मरीज लौकी के जूस का अधिक सेवन कर लेता है तो अचानक से उसकी शुगर का लेवल कम हो जाता है तो उसे बेहोशी होने लगती है।

4 लौकी के जूस का अधिक सेवन करने से उल्टी की समस्या होने लगती है कई बार इसके जूस को पीने से बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या भी हो जाती है।

5 लौकी के जूस का अधिक सेवन करने से हाइपोटेंशन नामक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।Loading image...

और पढे- लौकी खाने के 3 फायदे क्या हैं?

2 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 13, 2022

(1) लौकी का जूस हमें सीमित मात्रा में ही पीना चाहिए इसको अधिक पीने से हमारे इंफेक्शन हो सकता है !

(2) लौकी का जूस डायबिटीज के मरीजों को कभी नहीं पीना चाहिए ! क्योंकि, यह उनके शरीर से शुगर लेवल को कम कर देता है जिसके कारण उन्हें चक्कर आने लगते हैं और वह बेहोश भी सकते है

(3) लौकी का अधिक जूस पीने से हमें कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है

(4) लौकी का जूस ब्लड शुगर के मरीजों को अधिक नहीं पीना चाहिए ! लौकी के अधिक जूस का सेवन करने से उनका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है जिसके कारण उन्हें चक्कर आने लगते हैं,आंखों में धुंधलापल लगने लगता है आदि ।

(5) लौकी का जूस अधिक पीने से लोगों को उल्टी भी हो सकती हैं !Loading image...

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 23, 2023

लौकी का जूस जरूरत से ज्यादा पीने से कई सारे नुकसान हो सकते हैं आपकी सेहत के लिए जिनका आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी बताते हैं। फायदेमंद गुणो से भरपूर लौकी के जूस का अधिक मात्रा में सेवन सेहत के फायदे की जगह नुकसान पहुंचता है।ज्यादा मात्रा में लौकी का जूस पीने से आपको उल्टी दस्त जैसी परेशानी हो सकते हैं। अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो लौकी का जूस कम पिए।लौकी का जूस पीने से आपका ब्लड प्रेशर समान रूप से घट जाता है।ज्यादा मात्रा में लौकी का जूस पीने से शुगर का अचानक स्तर कम हो जाता है। ऐसे में डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोगों को लौकी का जूस पीने से बचना चाहिए। कुछ लोगों को लौकी के जूस से एलर्जी होती है। अगर आपको स्क्रीन पर रैसेज खुजली और सूजन जैसी परेशानी दिख रही है तो लौकी का जूस पीने से बचें।Loading image...

2 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 23, 2023

लौकी का जूस पीने से हो सकते हैं यह नुकसान तो आईए जानते हैं लौकी का जूस पीने से कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं:-

1) जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उन लोगों को लौकी का जूस सीमित मात्रा में पीना चाहिए क्योंकि ज्यादा लौकी का जूस पीने से ब्लड प्रेशर घटने लगता है जिससे हमारे आंखों में धुंधलापन दिखाई देने लगता है।और चक्कर आने लगता है।

2) जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या हो उन लोगों को लौकी का जूस नहीं पीना चाहिए क्योंकि डायबिटीज की समस्या और अधिक बढ़ जाती है.।

3) लौकी का जूस अधिक पीने से हाथ पैर और स्किन में सूजन की समस्या हो जाती है।

4) लौकी का जूस अधिक पीने से उल्टी की समस्या, जी मिचलाना, आदि समस्याएं हो सकती है। इसलिए हमें लौकी का जूस सीमित मात्रा में उपयोग करना चाहिए ज्यादा।

5) लौकी के जूस का अधिक सेवन करने से हाइपोटेंशन नामक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।Loading image...

2 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on October 25, 2023

लौकी का जूस जरूरत से ज्यादा पीने से कई सारे नुकसान हो सकते हैं लौकी का जूस का अधिक मात्रा में सेवन सेहत के फायदे की जगह नुकसान पहुंचता है।बहुत से लोगों को लौकी का जूस पीने से एलर्जी की समस्या हो जाती है शरीर में खुजली होने लगती है तो आप तुरंत लौकी के जूस का सेवन बंद कर दे।लौकी के जूस का सेवन करते हैं तो अचानक ब्लड प्रेशर लो होने का खतरा हो सकता है।लौकी में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत गुणकारी माने जाते हैं. लेकिन कुछ लोगों को लौकी का जूस पीने से हाथ पैरों में सूजन की शिकायत हो सकती है।लौकी का जूस पी लिया तो ये आपके शुगर के लेवल को अचानक से बहुत कम कर सकता है।ऐसे में डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोगों को लौकी का जूस पीने से बचना चाहिए।लौकी के जूस का अधिक सेवन करने से उल्टी की समस्या होने लगती है कई बार इसके जूस को पीने से बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या भी हो जाती है।Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 26, 2023

एक ओर जहां लौकी के जूस के सेवन से हमें फायदे मिलते हैं वहीं दूसरी ओर यदि हम इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो हमें नुकसान भी हो सकता है चलिए हम आपको आज लौकी के जूस के सेवन से कोई पांच नुकसान के बारे में बताते हैं।

  1. कई बार लोग कच्ची लोकी का जूस पेट से संबंधित बीमारी को ठीक करने के लिए पीते हैं लेकिन अधिक सेवन की वजह से इसका असर उल्टा हो जाता है यानी कि पेट से जुड़ी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं।
  2. लौकी का जूस अधिक पीने से हाथ पैर और स्किन में सूजन की समस्या हो जाती है।
  3. कई बार लौकी का जूस पीने से उल्टी आने की समस्या और लूज मोशन की समस्या हो जाती है।
  4. डॉक्टर कहते हैं कि यदि आप अधिक मात्रा में लौकी का जूस पीते हैं तो आपकी बीपी लो हो सकती है जो आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  5. लौकी का अधिक जूस पीने से हमें कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है ।

Loading image...

2 Comments