लौकी का जूस ज़रूरत से ज्यादा करने पर बहुत से नुकसान हो सकते है -
1. लौकी जूस अधिक मात्रा मे करने से हाथ,पैर,स्किन मे सूजन आ जाती है।
2. लौकी जूस सीमित मात्रा मे पीना चाहिए, अधिक मात्रा मे लौकी जूस का सेवन करने से चेहरे मे दाने निकलने लगते है, और हाथ पैर मे खुजली होने लगती है।
3.डायबीटीज के मरीजों को लौकी के जूस बिल्कुल नहीं पीना चहिए क्योंकि लौकी का जूस पिने से शुगर लेवल कम होने लगता है जिससे डायबीटीज का मरीज बेहोस भी हो सकता है।
4.लौकी के जूस मे विटामिन ई तथा एंटीऑक्सीडेट भरपूर मात्रा मे पाया जाता है यदि ज़रूरत से ज्यादा लौकी के जूस का सेवन करने से कैसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।
5.ब्लड प्रेशर मरीजो को लौकी जूस सीमित मात्रा पीना चाहिए क्योंकि अधिक मात्रा मे लौकी जूस पिने से ब्लड प्रेशर अचनाक से घट जाता है जिस कारण से चक्कर आना, आँखों मे धूधलापन झा जाता है।
Loading image...
और पढ़े- लौकी के जूस पीने के फायदे