भेड़ क़े दूग्ध मे सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है,
भेड़ क़े शरीर के बाल घने,रेशमी होते हैं जो उन्हें ठंडे से बचाते है। भेड़ आपने झुण्ड मे रहना ज्यादा पसंद करते है, भेड़ो का जीवनकाल 10से 15वर्ष का होता है। भेड़ का मुख्य भोजन पेड़ो की टहलनियां, जंगली घास,पेड़ो की पत्तीयां खाकर अपना पेट भरते है।
भेड़ो का शिकार ज्यादातर उनके बालो से ऊनी कपड़े बनाने क़े लिए किया जाता है, भेड़ो का शिकार करकें उनके शरीर से बालो को मशीन की मदद से निकालकर मशीन से बालो की गंदगी साफ करकें ऊनी कपड़े बनाये जाते है और वही ऊनी कपड़े ठंड क़े मौसम मे बेचे जाते है।
मादा भेड़ो का गर्भकाल लगभग 7 से 9महीने का होता है, और ज़ब मादा भेड़ बच्चो को जन्म देने वाली होती है तों उससे अहसास हो जाता है कि वह बच्चो को जन्म देने क़े लिए सुरक्षित जगह ढूढ़ने लगती है और सुरक्षित जगह मे ही एक बार मे मादा भेड़ एक ही बच्चे को जन्म देती है।
Loading image...