Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


मुलायम और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए क्या उपाय है ?


12
0




Thinker | पोस्ट किया


आज कल सभी को मुलायम और खूबसूरत त्वचा की चाह होती है | सभी लोग सुन्दर दिखना चाहते हैं | मगर आज कल के काम और व्यस्त ज़िंदगी के कारण सभी लोग अपने सुन्दर दिखने की चाह को अपने में में ही दबाएं रह जाते हैं |

लड़कों की स्किन थोड़ा हार्ड होती है | आज आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताते हैं, जिनकी सहायता से आपकी त्वचा मुलायम और सुन्दर दिखने लगेगी, इसके लिए आपको अपने लिए थोड़ा सा समय निकलना पड़ेगा |
- सरसों का तेल :-
सरसों का तेल का नाम सुनकर सभी को ये लगता है, कि शायद यहाँ खाने की बात हो रही है | आपको बता दें सरसों तेल की हर रात मसाज़ आपके चेहरे की त्वचा को मुलायम बनती है और साथ ही आपके चेहरे के दाग धब्बों को भी दूर करती है | सरसों तेल एक प्राकर्तिक नुस्खा है, जिसकी सहायता से आपके चेहरे की स्किन मुलायम और सुन्दर होती है |
Letsdiskuss
- बादाम का तेल :-
बादाम का नाम जहाँ आता है, तो बस यही याद आता है, कि बादाम खाओ और अपने दिमाग और सोचने की शक्ति को बढ़ाओ | बादाम आपके दिमाग के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है | बादाम का सेवन आपके दिमाग को तो चुस्त रखता ही है, साथ ही आपकी त्वचा का भी ख्याल रखता है | बादाम के तेल की हर रोज मसाज़ आपके चेहरे को मुलायम और सुन्दर बनती है |
badam-tel-letsdiskuss
- नारियल का तेल :-
नारियल का प्रयोग पूजा में, मिठाई में, या वैसे भी नारियल खाना सभी को पसंद है | नारियल का पानी पीने से आपकी त्वचा का रंग निखरता है | साथ ही नारियल के तेल को बालों पर लगाने से बाल अच्छे होते हैं | अगर आप नारियल तेल की मसाज़ रोज सुबह शाम करें तो आपके चेहरे का रंग साफ़ होगा, दाग धब्बे कम होंगे और आपकी त्वचा मुलायम भी रहेगी |
nariyal-tel-letsdiskuss
क्या सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कोई घरेलु नुस्खा है ? जानने के लिए नीचे link पर Click करें -


7
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


आइए आज हम बटर और केले का फेस पैक तैयार करते हैं : सबसे पहले एक ब्लेंडर में छोटा टुकड़ा केला डल ले और फिर इसमें एक से दो चम्मच मक्खन मिलाकर इसका पेस्ट बना ले। जब आपका पेस्ट अच्छे से तैयार हो जाए तो आप इसको अपने चेहरे में कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें।
इसके बाद अब आप अपने फेस को नॉर्मल या गुनगुने पानी से धो लें। इससे हमारा फेस मुलायम व चमकदार दिखाई देगा.Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


मुलायम और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय इस प्रकार हैं :-

नारियल का तेल:- नारियल का तेल लगाकर चेहरे पर मसाज करने से त्वचा खूबसूरत और मुलायम रहती है।

नींबू का जूस:- नींबू का जूस पीने से त्वचा में निखार आता है और त्वचा मुलायम दिखती है। नींबू के जूस के से दाग धब्बे की समस्या भी खत्म हो जाती है।

. टमाटर का उपयोग:- चेहरे पर टमाटर का पेस्ट लगाने से त्वचा स्मूथ और सॉफ्ट दिखती है.टमाटर के उपयोग से मुहासे की समस्या भी खत्म हो जाती है। इसका उपयोग रोजाना कर सकते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- सर्दियों में अपने होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए क्या करना चाहिए?


7
0

Occupation | पोस्ट किया


मुलायम और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आप आपने चेहरे मे रोजाना एलोवेरा जेल लगाए,एलोवेरा जेल लगाने से चेहरा मुलायम और स्मूदीं बनता है।

मुलायम और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए खीरा बहुत ही उपयोगी है, आप खीरे क़ो पीसकर आपने चेहरे मे 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी से चेहरे धो दे, आपका चेहरा मुलायम और खूबसूरत दिखने लगेगा।

मुलायम और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए पपीते क़ो पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे मे लगाने से चेहरा मुलायम और खूबसूरत दिखने लगता है।Letsdiskuss

और पढ़े- सर्दियों में अपने होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए क्या करना चाहिए?


7
0

| पोस्ट किया


मुलायम और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घरेलू उपाय -

नींबू और पानी का हैंडसम ज्यादातर उन लोगों के लिए होता है जिनके हाथों पर बहुत अधिक टैनिंग होती है नींबू ट्रेनिंग को दूर करता है और त्वचा को अंदर से साफ करता है गर्म पानी रूम को खोलना है इससे इसके लिए आपको एक बड़े बॉल में गर्म पानी और ऐसे साबुन की जरूरत होगी जो आपके हाथों के लिए मुलायम हो साबुन और एक नींबू को काटकर इसका आधा भाग पानी के अंदर अच्छी तरह मिला ले नींबू के छिलके से अपने हाथों को अच्छी तरह से स्क्रब करें और फिर इन्हें 10 मिनट के लिए भेजने दे इसके बाद इसे साफ करने से धो लें और हाथ क्रीम से मॉइश्चराइज करें।

मुलायम और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए खीर बहुत ही उपयोगी है आप खीरे को पीसकर अपने चेहरे में 10- 15 मिनट लगा कर रखे उसके बाद पानी से चेहरे दो दिन आपका चेहरा मुलायम और खूबसूरत दिखने लगेग।Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


मुलायम और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घरेलू उपाय

नारियल का तेल:- नारियल का तेल लगाकर चेहरे पर मसाज करने से त्वचा खूबसूरत और मुलायम बनती है

टमाटर का रस:- टमाटर पोषक तत्वो में भरपूर होता है सेहत के साथ ही त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है अपने चेहरे को चिकन और चमकदार बनाने के लिए टमाटर के जूस का उपयोग करें

एलोवेरा जेल :- एलोवेरा जेल चेहरे को चिकनाऔर चमकदार बनाने में काफी मदद करता है एलोवेरा में माश्चराइजिंग होते हैं चेहरे में मॉइश्चराइजिंग करता है त्वचा को नमी प्रदान करता है और हाइड्रेट रखता है

ऑलिव आंयल से मसाज :-आंलिव आंयल चेहरे की स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है इसे अपने हल्के हाथों से मालिश करेंLetsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


खूबसूरत और मुलायम त्वचा पानी के लिए हमें घरेलू उपाय का प्रयोग करना चाहिए मुलायम और खूबसूरत ताजा पानी के लिए खीरा बहुत ही उपयोगी है खीरे को पीसकर अपने चेहरे में 10 से 15 मिनट लगा कर रखें उसके बाद पानी से चेहरे दो दिन आपका चेहरा मुलायम और खूबसूरत दिखने लगेगा चेहरे को खूबसूरत और मुलायम करने के लिए पपीते को पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे में लगाने से चेहरा मुलायम और खूबसूरत दिखने लगता है अपने चेहरे में नारियल का तेल लगाकर और मसाज करने से भी चेहरे में खूबसूरती आ जाती है चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए हमें हरी हरी सब्जी एवं फलों का भी सेवन करना चाहिए यदि आप सेवन करते हो तो ताजे फलों एवं सब्जियों का सेवन करना चाहिए जिससे हमारी पहचान मुलायम एवं चमकते हुए प्रतीत होते हैं तेरे को और भी खूबसूरत करने के लिए इसके बाद अब आप अपने फेस को नॉर्मल या गुनगुना पानी से तो बोले इससे हमारा फेस मुलायम वह चमकदार दिखाई देने लगता है Letsdiskuss


5
0

');