| पोस्ट किया | शिक्षा
Occupation | पोस्ट किया
वियातनाम एक ऐसा देश है जहाँ पर लोग कच्चा सांप क़ो चबाकर खा जाते है, इस देश के लोग ज्यादातर सांप खाना पसंद करते है, सांप का सिर काटकर फेक देते है क्योकि सांप के सिर मे जहर रहता है और सांप के बाकी अंगों क़ो बिना पकाये कच्चा चबा चबाकर खा जाते है,वियातनाम देश मे रहने वाले लोग कभी बीमार नहीं होते है क्योकि वह मांस के रूप मे सांप खाते है जिसके कारण उनके शरीर मे किसी प्रकार कोई बीमारी नहीं होती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
वियतनाम के उत्तरी पश्चिम में लोग सांप को कच्चा चबा जाते हैं ताकि उनका पाचन दुरुस्त रहे, सिरदर्द न हो और उन्हें दवाइयां न खानी पड़ें।वियतनाम की राजधानी हनोई से तीन घंटे की दूरी पर उत्तरपश्चिम में स्थित प्रांत येन बाई के रेस्टोरेंट में सांप के अनेक व्यंजन परोसे जाते हैं। लोग इन्हें बड़े चाव से खाते हैं। उनका मानना है कि यह बेहद पौष्टिक और स्वाद से भरपूर है। सांप के सिर और उसकी खाल को छोड़ शेष हिस्से को खाया जा सकता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस देश के लोग सांप को कच्चा चबा जाते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उस देश का नाम है वियतनाम, वियतनाम के उत्तर पश्चिमी के लोग सांप का व्यंजन बनाकर खाते हैं क्योंकि सांप का व्यंजन करने से पाचन तंदुरुस्त रहता है, सर में दर्द नहीं होता है, और उन्हें दवाइयां ना खानी पड़े और वही उत्तर पश्चिमी मे स्थित प्रांत येन बाई के रेस्टोरेंट में सांप से बने अन्य प्रकार के व्यंजन मिलते हैं जिसे यहां के लोग बड़े चाव के साथ खाते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि ऐसे भी कई देश है जहां के लोग सांपों को कच्चा चबा कर खा जाते हैं वियतनाम के उत्तरी पश्चिम के लोग सांप को कच्चा खा जाते है। वहां के लोगों की खास बात यह है कि वहां के लोग सांपों से बने व्यंजन खाते हैं ताकि उनकी पाचन शक्ति दुरस्त रहे और सर मे दर्द ना हो ताकि उन्हें दवाइयां खानी ना पड़े । वियतनाम की राजधानी हनोई से लगभग 3 घंटे उत्तर पश्चिम मे स्थित है और वहा स्थित प्रांत येन बाई के रेस्टोरेंट में सांप के बने व्यंजनों को परोसे जाते हैं और वहां के लोग इसे बड़े चाव के साथ खाते हैं.।
0 टिप्पणी