IAS की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है, क्योंकि IAS की परीक्षा 3 लेवल मे होती है, पहले लेवल और दूसरे लेवल की प्री तथा मेन्स एग्जाम होते है, तथा लास्ट मे इंटरव्यू होता है, यदि अपने पहले और दूसरे लेवल का एग्जाम क्लियर कर लिया है तो आपको इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जाता है, इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घूमा फिरा कर प्रश्न पूछे जाते है।
पीछले राउंड आईएएस इंटरव्यू मे लड़कीयों से बहुत ही विचित्र प्रश्न पूछा गया था कि लड़कियां सलवार के निचे क्या पहनती है? ये प्रश्न थोड़ा सा शर्मिंदगी महसूस करवाने वाला प्रश्न पूछा गया लेकिन कुछ देर तक लड़की ने सोचा यह कैसा प्रश्न है, उसके बाद लड़की ने हंसकर जबाव दिया कि हम लड़कियां सलावर के निचे सेंडल पहनते है।Loading image...
और पढ़े- कोई 10 सलवार सूट जो आपको एक style प्रदान कर सकते हैं ?