बॉलीवुड की हसीना दीपिका पादुकोण फिर से सुर्खिया बटोर रही है,जी हाँ बल्कि अपनी शादी वजह से नहीं,फिर पर क्या वजह है की वो लगातार खबरों में छायी हुई है अब उन्होंने सीधा-सीधा सलमान खान से पंगा ले लिया है और उनके साथ काम करने से भी मना कर दिया है |
Loading image...
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान दीपिका पादुकोण से नाराज़ हो गए है| खबरों की मानो तो संजय लीला भंसाली फिर से एक नयी फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं, और भंसाली ने अपनी इस नयी फिल्म में उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ लाने की योजना बनाई है,और साथ ही इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के सामने लीड अभिनेत्री के लिए दीपिका पादुकोण को चुना था पर खबरों के मुताबिक़ दीपिका ने भंसाली को सलमान खान के साथ करने के लिए साफ़ साफ़ इंकार कर दिया है |
Loading image...
संजय लीला भंसाली की इस नयी फिल्म को दीपिका के मना करने की वजह ये भी बताई जा रही है की दीपिका ने हमेशा से सलमान के साथ काम करने से मना किया है और दूरी बनाई राखी है|
दीपिका ने हाल फिलहाल आमिर खान की बड़ी पिक्चर महाभारत में काम करने से भी मना कर दिया है,आमिर ने दीपिका को इस फिल्म में द्रौपदी का किरदार निभाने का ऑफर दिया था,पर दीपिका ने साफ़ साफ़ मना कर दिया वो अभी किसी भी खान के साथ काम नहीं करना चाहती है |
हालांकि दीपिका के इंकार की कोई ख़ास वजह अभी पता नहीं चली है देखते है आगे इस खबर पर आगे क्या प्रतिक्रिया होगी |
Loading image...