teacher | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
आज के समय मे सैमसंग कंपनी दुनिया भर की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मे से एक बन चुकी है | यह कम्पनी तरह -तरह के फ्रिज ,लैपटॉप्स, मोबाइल फ़ोन आदि बनाती है। आज हम यहाँ पर कुछ सैमसंग कंपनी से जुडी कुछ अवश्य बातो के बारे में कुछ दिलचस्प रोचक तथ्य बताने जा रहे है :-
1. Samsung एक साऊथ कोरिया शब्द होता है, यह दो शब्दो मे मेल से मिलकर बना होता है sam तथा sung है, sam का अर्थ three होता है और sung का अर्थ star होता है।
2. सैमसंग कम्पनी के मालिक का नाम ली ब्यूंग चूल होता है। ली ब्यूंग चूल की लेकन फैक्ट्री मे 19नवंबर 1987 को मौत हो गई थी।
3. ज़ब शुरू मे सैमसंग कम्पनी शुरू हुयी थी तब इस कम्पनी मे सिर्फ 40 कर्मचारी काम करते थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ कर 37,000 कर्मचारी कम्पनी मे काम करने लगे है।
4. सैमसंग कम्पनी अन्य कम्पनीयों की तुलना मे सबसे अधिक पॉवरफुल कम्पनीयों मे से एक है। सैमसंग कम्पनी 1993 मे संसार की सबसे बड़ी मेमोरी कार्ड स्टोर बनाने वाली कम्पनीयों मे से सबसे बड़ी कम्पनी होती है।
5.सैमसंग साउथ कोरिया के सबसे अधिक पैसा कमाने वाली कंपनियों मे से सबसे बड़ी कम्पनी होती है।
0 टिप्पणी