यह बात तो हम सभी जानते हैं की ज्यादातर लेखक सेंसिटिव होने के साथ साथ गहरी सोच वाले और बुद्धिमान व्यक्ति होते है | पर एक सच यह भी है कि जब कोई उनके काम की आलोचना करता या तर्क करता है तो यह बात उन्हें बिलकुल अच्छी नहीं लगती |
(courtesy-scroll)
आपको बताते हैं, कि कौन सी बातें एक लेखक सुनना कभी पसंद नहीं आता -
- आप इस वाक्य को थोड़ा आसान और कम शब्दों में कहें -
एक लेखक इस बात को जल्दी सुनना नहीं पसंद करता की उसका लिखा हुआ कुछ कम से कम शब्दों में कहा जाए |
- छोटा लिखें -
यह बहुत लंबा लिखा है, कोई भी इसे पूरा नहीं पढ़ेगा |
- दोबार बदलाव की जरुरत नहीं थी, पहले ही ठीक था -
एक लेखक इस बात को कभी भी नहीं सुनना चाहता है कि पहले उसे उसके लेखन में बदलाव करने को कहा जाए और उसके बाद उसे समझाया जाए कि इस बदलाव की जरुरत नहीं थी पहले जो लिखा था वह बिलकुल ठीक था |
- एडिट करें -
अभी इसे और ज्यादा एडिट करने की जरुरत है |
- समय सीमा में बांधना -
यह बात किसी भी लेखक को बहुत परेशान करती है , जब उससे बार- बार पूछा जाता है की वह कब तक अपना काम पूरा कर लेंगे |
- क्या आप कोई अच्छा टाइटल और कैप्शन दे सकते हो -
एक लेखक तब परेशान हो जाता है जब टाइटल और कैप्शन जैसी छोटी छोटी बातों के लिए भी उन्हें बताना पड़ता है क्योंकि वह बाकियों से अलग भाषा में उत्तम है |
- अच्छा लिखा है पर समझ से बाहर है -
एक लेखक कभी इस बात को सुनना पसंद नहीं करता आपने जो लिखा है अच्छा है, पर मुझे समझ नहीं आया आप कहना क्या चाहते हो |