खजूर खाने के कई सारे फायदे भी होते हैं, लेकिन कुछ स्थितियों में खजूर का ज्यादा सेवन करने से नुकसान भी हो सकते है।खजूर दिल और दिमाग के के लिए काफ़ी फायदेमंद भी होता है।लेकिन जरूरत से ज्यादा खजूर का सेवन करने से कई नुकसान भी हो सकते है -
•कुछ लोग खजूर अधिक मात्रा में सेवन कर लेते है जिसके कारण उन्हें एलर्जी हो जाती है। खजूर अधिक मात्रा मे खाने के बाद आंखों में खुजलाहट, आँखों मे पानी आना और आँखों मे रेडनेस जैसी समस्याऐ होने लगती है।
•जिन लोगो क़ो डायबीटीज की बीमारी होती है, उन्हें खजूर नहीं खाना चाहिए। क्योंकि यदि वह खजूर का सेवन करते है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ा जाता है जो उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक है।
हमने आपको ऊपर आर्टिकल के माध्यम से बताया है कि खजूर का अधिक मात्रा मे सेवन करने से कई नुकसान हो सकते है।Loading image...