इमली खाने से फायदे के साथ कई सारे नुकसान भी होते है :-
• जिन लोगो को इमली से एलर्जी होती है, यदि वह लोग जरूरत से ज्यादा इमली का सेवन करते है, तो उनके चेहरे मे चकते निकल आते है, तथा उल्टी आना, चक्कर आना,हाथ पैर मे सूजन होना आदि जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है।
•गर्भवती महिलाओ को इमली का सेवन करने से कई सारे नुकसान हो सकते है, ज़रूरत से ज्यादा इमली का सेवन करने से गर्भवती महिलाओ का गर्भपात होने का खतरा रहता है।
Loading image...