इमली के बीज का चूर्ण आयुवैदिक पतंजलि की दुकानों पर आसानी से मिल जाता है। इमली के बीज का चूर्ण बहुत ही उपयोगी है, जिन व्यक्तियों क़ो डायबीटीज की समस्या होती है, उनको रोजाना इमली के बीज का चूर्ण बनाकर गुनगुने पानी के साथ इमली के चूर्ण का सेवन करने से काफ़ी हद तक डायबिटीज की समस्या नियंत्रित हो जाती है।
इमली के बीज का चूर्ण महिलाओ के लिए बहुत ही फायदेमंद है, महिलाओ की योनि से सफ़ेद पानी आने पर इमली के बीज का चूर्ण का सेवन करने सफ़ेद पानी आना बंद हो जाता है।
यह भी पढ़े - कड़वे नीम को मीठा कैसे करें?
Loading image...