दातों में कई कारणों के सड़न हो सकते हैं ज्यादातर पीछे वाले दांतों में सड़न होती है जो दांतो को अंदर ही अंदर खोखला बना देती है और टूटने गिरने की नौबत आ जाती है वहीं मुंह में खून, दांतों में दर्द, दांतों में पीलापन जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं इस सड़न से छुटकारा पाने के लिए हम आपको इस पैराग्राफ के माध्यम से कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।
कैविटी के घरेलू उपाय ( cavity Home Ramedies )
• लहसुन:- दांतों की सड़न को दूर करने के लिए आप लहसुन का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आप लहसुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में कट कर कैविटी वाले दांतो पर रख सकते हैं और आप लहसुन को रोजाना खाली पेट खा सकते इससे कई सारे फायदे मिलेंगे।
• नीम:- दांतों के सड़न को दूर करने के लिए आप नीम की डंडी से दातुन कर सकते हैं इसके अलावा आपके मसूड़े मजबूत हो जाएंगे मुंह से बदबू आने की समस्या भी खत्म हो जाएगी इसलिए आपको नीम की डंडी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
• पानी और नमक:- दांतों की शरण को दूर करने के लिए आप एक गिलास पानी में नमक को मिलाकर गर्म कर ले और फिर कुल्ला करें इससे दांतों की सड़न दूर हो जाएगी और दांतों मे होनें वाली दर्द की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
•लौंग:- आप लौंग के इस्तेमाल से दांतों की सड़न को दूर कर सकते हैं इसके लिए आपको लौंग पीस कर अपने कैविटी वाले दांतों पर लागए या फिर आप लौंग के तेल को रुई में डालकर सड़न वाले दांतों पर लगाए इससे आपके दांतों की सड़न और दांतो के दर्द जैसी समस्या से काफी आराम मिलेगा क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक, एंटी-फंगल,एंटी-बैक्टीरियल जैसे गुण मौजूद होते हैं जो मुंह को साफ और स्वस्थ रखने में काफी फायदेमंद है।
Loading image...