बच्चों को कौन सी अच्छी आदतें तीन साल की ...

A

| Updated on March 2, 2022 | Health-beauty

बच्चों को कौन सी अच्छी आदतें तीन साल की उम्र तक सिखा देनी चाहिए ?

3 Answers
667 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on February 5, 2019

यह बात तो सभी जानते है की अच्छी आदतों के अनेक फायदे है, इसलिए सभी माता पिता चाहते हैं की बचपन से ही उनके बच्चे सही आदते सीखे और तंदरुस्त रहे, क्योंकि सही सेहत हमेशा अच्छी आदतों के साथ ही आती है इसलिए कहा जाता है की बच्चो को तीन साल तक की उम्र तक सभी अच्छी आदते सीखा देनी चाहिए|

Loading image...

(courtesy-BabyCenter )
आइये आपको बताते है बच्चों को कौन सी अच्छी आदतें तीन साल की उम्र तक सिखा देनी चाहिए
- सुबह जल्दी उठना - अक्सर देखा जाता है की बच्चो को सुबह देर से उठने की आदत होती है, जिससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए बच्चो को सुबह जल्दी उठना छोटी उम्र में ही सीखा देना चाहिए|
- ज़मीन पर बैठ कर खाना - वर्तमान काल में लोगों ने जमीन पर बैठ कर खाना खाना छोड़ दिया हैं , इसलिए ज्यादातर देखा गया है की बच्चे खाना खाते वक़्त बच्चे पलंग पर बैठ कर खाते है या फिर टेबल और चेयर पर इससे खाना ठीक तरह से नहीं पचता है इसलिए बच्चो को जमीन पर बैठ कर खाना खाने की आदत डलवायें|
- ठीक समय पर खाना खाना - बच्चे अगर किसी दूसरे काम में व्यस्त हो या फिर खेल में लगे हो तो वह समय पर खाना नहीं खाते है, इसलिए हमे सबसे पहले यह बात सेखानी चाहिए की बाकी बाते एक तरह पर सही पर खाना एक तरफ|
- बड़ो की इज़्ज़त करना व उनका कहना मानना - बच्चे अक्सर बड़ो से खराब तरीके से बात करते है, उनका कहना नहीं मानते है, इसलिए अपने बच्चे को सिखाएं की उन्हें अपने बड़ों की इज़्ज़त करनी चाहिये और उनके सभी कामों में उनकी मदद करनी चाहिए|
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 2, 2022

बच्चे जो भी अच्छी आदते सीखते है वह आपने माता -पिता से ही सीखते है, तो बच्चो को तीन साल की उम्र होने तक सारी अच्छी आदते सीखा देना चाहिए।

•सबसे पहले आपने बच्चो को बडो का आदर, सम्मान करना सिखाये तथा अपनों से बड़े बुजुर्गों दादा, दादी के पैर छूना सिखाये।

•अपने बच्चो को खाना खाने से पहले हैंड वाश कराना सिखाये,तथा हैंड वाश बाद तौलिया मे हाथ पोछवाना सिखाये।

• आपने बच्चो को आपने खुद के हाथो से स्पून पकड़ना सिखाये, जिससे वह धीरे -धीरे आपने हाथो से खाना खाने सिख जाए।

•खाना खाने के बाद बच्चो को ब्रश करना सिखाये, जिससे बच्चो के दांतो मे किसी तरह की सड़न तथा मुँह से बदबू ना आए।

• बच्चो को घर का खाना खाने की आदत डाले, जिससे आपका बच्चा स्वस्थ रहें, क्योंकि बाहर का खाना खाने से बच्चो की सेहत खराब होती है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 2, 2022

आज हम आपको कुछ ऐसी आदतें बताना चाहते हैं जिनको बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को 3 साल की उम्र में अवश्य सिखा देनी चाहिए।

सबसे पहले माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों को बड़ों का आदर करना सिखाएं और लोगों से बात करने का तरीका बताएं की उन्हें लोगों से किस तरह बात करनी चाहिए। अपने से बड़ों को आप लगाकर बात करनी चाहिए। यह एक बहुत ही अच्छी आदत है।

सब को सम्मान देना सिखाना चाहिए, बड़ों को नमस्ते कहना सिखाना चाहिए, अपने से बड़ों को गुड मॉर्निंग विश करना चाहिए, थैंक यू और सॉरी बोलने का महत्व बताना चाहिए।Loading image...

0 Comments