
Sumil Yadav
सफलता के तीन नियम क्या है ?
उत्तर लिखे
Ritwik Singh
हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करता है, लेकिन ऐसा क्यों होता है कि सफलता कुछ ही लोगों के कदम चुम पाती है , वैसे तो सफलता पाने का कोई ख़ास नियम नहीं बना होता है आपको केवल इसके लिए खुद पर अटल भरोसा और अनिश्चय मेहनत करने की जरुरत होती है | अक्सर देखा जाता है लोग जीवन में सफल होने के लिए नए - नए रास्तों की खोज में लगे रहते है जिससे वह भी औरों की तरह कामयाबी के शिखर पर पहुँच सकें ,और मुझे लगता है की हर इंसान को इस बात को समझना चाहिए की कामयाब होने के मन्त्र सबके जीवन में स्वयं छुपे होते है इसलिए दूसरों से इस बात को समझने के बजाय आप सफलता के नियम खुद के जीवन में ढूंढें , जैसे मेरे अनुसार सफलता के यह तीन नियम होते है जिन्हें अपनाने से आप जीवन में सफलता को जरूर पाएंगे |

