हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करता है, लेकिन ऐसा क्यों होता है कि सफलता कुछ ही लोगों के कदम चुम पाती है , वैसे तो सफलता पाने का कोई ख़ास नियम नहीं बना होता है आपको केवल इसके लिए खुद पर अटल भरोसा और अनिश्चय मेहनत करने की जरुरत होती है | अक्सर देखा जाता है लोग जीवन में सफल होने के लिएनए - नए रास्तों की खोज में लगे रहते है जिससे वह भी औरों की तरह कामयाबी के शिखर पर पहुँचसकें ,और मुझे लगता है की हर इंसान को इस बात को समझना चाहिए की कामयाब होने के मन्त्र सबके जीवन में स्वयंछुपे होते है इसलिए दूसरों से इस बात को समझने के बजाय आप सफलता के नियम खुद के जीवन में ढूंढें , जैसे मेरे अनुसार सफलता के यह तीन नियम होते है जिन्हें अपनाने से आप जीवन में सफलता को जरूरपाएंगे |
Loading image...
(courtesy-Blog Post Work)
1- रुक कर दोबारा प्रयास करें -
अगर आप लगातार कोशिश करने के बाद भी खुद को सफलता तक नहीं ले जा पा रहे है तो आपको थोड़ा रुकना चाहिए, और कोशिश करने वाले तरीकों में बदलाव करने चाहिए | आपको ऐसी स्थति में थोड़ा ब्रेक ले कर दोबारा कोशिश करनी चाहिए ऐसा करने से आप आसानी से नए तरीकों का इजात कर पायेंगें, और अगर आप यह सोचते है की इस ब्रेक से आपको नुक्सान होगा तो आप गलत है यह सोचने के बजाय इस बात को समझिये यह ब्रेक आपको रुकने के लिए नहीं है बल्कि नए सिरे से सोचने के लिए है |
Loading image... (courtesy-Lynda)
2- देखें और सीखें -
अगर हम छोटे से अंतराल के बाद अपना कार्य दोबारा शुरू करते है तो आप महसूस कर पाएंगे की आप पहले से बेहतर कर पा रहे है, क्योंकि इस अंतराल के बाद आपको देखना है की आप किन दिशाओं में सफल होने की कोशिश में लगे थे और आपको कहाँ पर रास्ते बदलने की जरुरत है , और अगर आपको सीखने की और ज्यादा जरुरत महसूस हो तो आप और सीखें | वैसे भी कुछ नया सीखने के लिए कोई समय सीमा या निश्चित उम्र नहीं होती है | ऐसे में आप अपने से ज्यादा तज़ुर्बाकार इंसान की मदद लें सकते है |
Loading image... (courtesy-Innovation Management)
3-समय की जरूरतों के साथ सकारात्मक बदलाव जरुरी है -
कभी भी जीवन में समय के साथ चलना बहुत जरुरी होता है , उससे भी जरुरी होता है समय के साथ सकारात्मक सोच में रह कर खुद में बदलाव करना | नयी आदतों को सीखना और पुरानी आदतों में बदलाव लाना, और समय के अमुसार खुद को अपडेट रखना और इस बात से हम सभी वाकिफ है हर इंसान के जीवन में समय के साथ सही बदलाव आना बहुत जरुरी है यही मूल मन्त्र आपको आपकी सफलता के पास पहुंचते है |
और पढ़ें:-बच्चों को कौन सी अच्छी आदतें तीन साल की उम्र तक सिखा देनी चाहिए