Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


'मेरा बिल मेरा अधिकार ' पहल क्या है?


20
0




| पोस्ट किया


केंद्र सरकार के द्वारा एक नई स्कीम की शुरुआत की गई है जिसका नाम है मेरा बिल मेरा अधिकार इस योजना का ऐलान केंद्र सरकार के द्वारा गुरुवार के दिन किया गया है इस योजना को शुरू करने का मकसद यह है कि रिटेल और होलसेल कारोबारी के बीच जीएसटी बिल के चलन को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है क्योंकि आजकल के कारोबारी जीएसटी की चोरी कर रहे हैं लेकिन अब इस योजना के तहत कारोबारी लोग जीएसटी की चोरी नहीं कर पाएंगे जब भी आप कुछ सामान लेने के लिए दुकान जाएं तो सबसे पहले उसका प्राइस का पता करें और फिर जीएसटी के बारे में पूछे, इसके द्वारा आपको दो तरह के लाभ मिलेंगे एक तो जीएसटी की चोरी नहीं होगी और सामान लेने पर आपको लॉटरी भी लग सकती है।

Letsdiskuss

और पढ़े- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना क्या है?


11
0


सरकार की ओर से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू करने का उद्देश्य GST चोरी पर रोक लगाना है। क्योंकि देश में बहुत सारे ऐसे व्यापारी है जो GST चोरी करते हैं। gst चोरी को कम करने के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की गयीं है। केंद्र सरकार कहना है कि जब भी कोई प्रोडक्ट खरीदें तब वो व्यापारी से जीएसटी बिल जरूर लें। ऐसा करने से दो लाभ होंगे, पहला GST चोरी कम होगी तथा आम लोगों को लॉटरी के माध्यम से नगद इनाम मिलेगा।

यदि आप भी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के माध्यम से 10 हजार से 1करोड़ रुपये तक का इनाम पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में मेरा बिल मेरा अधिकार एप्प गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड करना होगा क्योंकि आप उसी ऐप के माध्यम से अपना GST बिल अपलोड कर पाएंगे। जब लॉटरी में आपका नाम आ जाएगा तब सरकार की तरह से आपको नगद इनाम मिलेगा।

जिन लोगो ने मोबाइल मे यह एप्प्स डाउनलोड किया है उन्हें मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के माध्यम से हर महीने 810 लकी ड्रॉ निकालेगा , जिसमें से 800 लोगों को 10,000 रुपये मिलेगा इसके अलावा 10 लोगों को 1 लाख रुपये का इनाम सरकार की तरह से दिया जाएगा। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा हर 3 महीने में दो ऐसे लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे,जिन लोगो को 1करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। उसके बाद इस योजना मेरा बिल मेरा अधिकार विनर की सूची कंप्यूटर क़े माध्यम से निकालकर विनर को दे दिया जाएगा।
Letsdiskuss

और पढ़े- भारत में कानून बनाने की प्रक्रिया क्या है?


11
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप सभी को पता ही है कि मेरा बिल मेरा अधिकार की पहल शुरू हुई है मेरा बिल मेरा अधिकार के पहल के तहत आप जब भी दुकान कुछ सामान लेने के लिए जाते हैं तो दुकानदार से एक रसीद लीजिए इससे यह होगा कि आपको पता होगा कि दुकानदार ने आपको कितने में सामान भेजा है और आप एक बार सामान भी चेक करिए ऐसा करने से जीएसटी की चोरी नहीं होगी और यदि कोई जीएसटी की चोरी भी करता है तो वह पकड़ा जाएगा इससे आपको दो प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे एक तो आपको सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जा सकता है और दूसरा आपको सामान लेते समय लॉटरी भी लग सकती है मेरा बिल मेरा अधिकार की शुरुआत गुजरात,हरियाणा,पांडिचेरी,नगर हवेली दमन जैसे क्षेत्रों में शुरू हो चुकी है। सामान और वास्तु के जीएसटी चालान के लिए 800 मासिक लकी ड्रा भी मिल सकते हैं।

Letsdiskuss

और पढ़े- IGNOU ने इस साल किस नई चीज़ की पहल की है ?


9
0

');