इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने सभी एसिड अटैक छात्रों के लिए एक नयी पहल को बढ़ावा दिया हैं , जिससे सभी Acid Attack Victims के प्रति समाज का नजरिया बदलने में यह एक बड़ा कदम साबित होगा | इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने लखनऊ के Sheroes Café में काम कर रही सभी एसिड अटैक सर्वाइवर्स की पढाई की पूरी ज़िम्मेदारी उठायी हैं |
Loading image...
आपको बता दे की असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया-इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी उन्हें 'फूड एंड न्यूट्रिशन प्रोग्राम' में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन देगी , साथ ही इग्नू का उद्देश्य है की वह वंचित तबके के लोगों को शिक्षा प्रदान करें आगे वह सभी अपने पैरों पर खड़े हो सके और समाज में हर तरफ एक सामान दर्ज़ा पा सकें |
कीर्ति विक्रम ने यह भी बताया कि इस कोर्स में सभी एसिड अटैक छात्रों को खाद्य पदार्थों में मिलावट, उपभोक्ता के अधिकारों, और कीमत आदि की जानकारी के बारे में पढ़ाई कराई जायेगी | हाल ही में केंद्र सरकार ने भी Sheroes cafe में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया था जहां सभी लोगो शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया और पढाई सबके लिए जरुरी है बताया गया |
साथ ही रीजनल डायरेक्टर मनोरमा सिंह ने कहा की सभी courses की counselling classes कैफे में ही रखी जाए , ताकि सभी लोगों को नौकरी के दौरान सीखने का मौका मिले और किसी तरह की परेशानी को ना झेलना पड़े | रीजनल डायरेक्टर मनोरमा सिंह ने यह भी बताया की ये काउंसलिंग सेशन का आयोजन समय-समय पर इग्नू के ज्ञानवाणी एफएम चैनल पर भी किया जाएगा |
एसिड अटैक सर्वाइवर्स जीतू शर्मा और आशमा प्रवीण ने कहा किइंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी की इस नयी पहल से हमें फूड सेक्टर में स्वरोजगार होने का मौका मिलेगा और साथ ही यह हमारे भविष्य को मजबूत करने का बहुत सुनहरा मौक़ा है
और पढ़े- 'मेरा बिल मेरा अधिकार ' पहल क्या है?