डॉटNET एक ऐसा प्लेटफार्म है जो डेवलपर्स की मदद करता है , डॉट NET एक ऐसा साधन है जो एक समय पर बहुत सारे मुद्दों पर काम करने में मदद करता है जैसे की - exceptional handling, memory management, और सुरक्षा सम्बन्धी सभी समस्याओ पर काम करता है | ये सभी रोज़मर्रा की साधारण परेशानिया जिससे हर डेवलपर कही ना कही परेशान रहता है | लेकिन इन सभी परेशानियों हल सिर्फ डॉट NET को माना जाता है |
डॉट NET की ख़ास बात यह है की इसमें इनबिल्ट caching features है , जो की किसी भी डेवलपर के लिए जरुरी माना जाता है | ताकि कोई भी आसानी से इसके किसी डेवलपर के configuration की जानकारी हासिल न कर पाए | डॉट NET को अलग अलग भाषाओं में और अलग-अलग ढांचे से तैयार किया गया है |
इसीलिए डॉट NET का उपयोग Business functions,Redesigning , multi-tiered software architecture , और Mobile apps पर किया जाता है | डॉट नेट फ्रेमवर्क में बहुत सारे फायदे हैं, क्योंकि इसमें cache feature से आपके data की अच्छी तरह से रखऱखाव हो जाता है
|इसलिए किसी भी डेवलपर के लिए बाकी किसी भी फ्रेमवर्क से डॉट NET को बेहतर समझा जाता है |