Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


दिल्ली में न्यू ईयर पर पार्टी करने के लिए कहाँ जा सकते है ?


5
0




Content writer | पोस्ट किया


वैसे तो न्यू ईयर का वक़्त ऐसा होता है की आप अपने क़रीबो के साथ किसी भी जगह जाए वो ख़ास ही होती है , लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते है जो न्यू ईयर में ख़ास तरीके से पार्टी करना चाहते है , तो आज हम आपको दिल्ली की उन ख़ास जगहों के बारे में बताएँगे जहाँ दिल्ली के लोग सबसे ज्यादा पार्टी करना पसंद करते है |

Letsdiskuss


- Rose cafe saket -यह जगह साकेत मेट्रो स्टेशन से कुछ कदमो की दूरी पर है | आप इस जगह की साज़ सजावट देख कर हैरान हो जाएंगे , इस कैफ़े को अंदर से बेहद ही ख़ूबसूरती से सजाया गया है | जितना सुन्दर इसका अंदर का decor है , उतनी ही खूबसूरत इसकी outdoor सिटींग arrangements भी है | अगर आप यहाँ जाते है पार्टी के लिए तो आपको कुछ पल के लिए ये एहसास ही नहीं होगा आप दिल्ली के छोटे से कौने में है |


- Delhi Haat INA -अगर आप इस साल न्यू ईयर साधारण तरीके से अपनी फॅमिली के साथ बिताना चाहते है तो Delhi haat INA एक अच्छा विकल्प होगा | क्योंकि इस जगह की ख़ासियत है की यहाँ आपको सम्पूर्ण भारत और उसकी खूबी संछिप्त में देखने को मिल जाती है |

- Dandama Lake - अगर आप नेचर के शौक़ीन है और इस बार कुछ अलग तरीके से पार्टी करने के लिए सोच रहे रहे है तो आप दमदमा लेक जा सकते है , यह लेक गुड़गांव में स्थित है , जहाँ आप बोटिंग और सभी तरह के adventure sports का मज़ा ले सकते है |

- Big yellow door - वैसे तो नार्थ कैंपस में बेहिसाब जगह है पार्टी करने के लिए लेकिन मेरे हिसाब से यहाँ की सबसे अच्छी जगह है "big yellow door " यहाँ की ख़ासियत है की यहाँ आपको खाने की हर तरह की विविधता मिल जाती है और साथ ही इसका indoor ambience आपका मन मुग्ध कर देगा | साथ ही इस जगह पे आपको हर वक़्त म्यूजिक चलता मिलेगा और ऐसा माना जाता है की इनका म्यूजिक कलेक्शन सबसे बेहतरीन गांव में से एक होता है | big yellow door जाने के लिए आपको Hudson lane North Campus जाना होगा |


- connaught place - दिल्ली का दिल माना जाता है connaught place दिल्ली के लोगो के लिए यह सबसे ख़ास जगह में से एक है | यहाँ की साज़ -सज्जा ही आपका मन मोहः लेगा , यहाँ पर आपको हर रेंज में खाने पीने की चीज़े व हर तरीके का एंटरटेनमेंट मिल जाता है |


2
0

');