Final Exams के लिए तैयारी करने का सबसे अ...

R

Ram kumar

| Updated on February 10, 2022 | Education

Final Exams के लिए तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

4 Answers
759 views
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on January 13, 2019

final exams का टाइम सभी छात्रों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण समय होता हैं, क्योंकि फाइनल exams ही किसी भी छात्र का भविष्य तय करते हैं | इसलिए बहुत जरुरी हैं की सभी छात्रों को यह अच्छी तरह से मालूम हो की कब और कैसे फाइनल एग्जाम देने से पहले क्या तैयारियां की जाए |
आइए आपको बताते हैं की Final Exams के लिए तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा हैं -
- कभी भी final exam की तैयारी से पहले सभी छात्रों को study planner और पढाई के लिए रोज़ाना का fixed schedule बनाना चाहिए ,इससे आप पढाई में आने वाली छोटी छोटी अड़चनों से बचेंगे और आपको समय का पता रहेगा की आपको किस समय पढाई करनी हैं|

- fixed schedule से आप अपना समय बर्बाद होने से बचा सकते हैं |

- कभी भी final exams की तैयारी करनी हो तो पहले आप अपने मुश्किल topic को समझ के solve कर ले और उसके बाद आसान topics के बारे में पढ़े | पहले कठिन topics को कर लेने से आप बाद में आसानी से पढाई कर पाएंगे, और आप टेंशन फ्री भी रहेंगे |

- अगर आप दो से तीन घंटे लगातार पढ़ते है तो उसके बीच में 10 से 15 मिनट तक का नैप जरूर ले और दिमाग को थोड़ा शांत करें |

- अगर आप अपनी पढाई को ले कर खुद के दिमाग पर बहुत ज्यादा बोझ डालते है तो, ऐसी स्थिति में आपको हर दिन 10 मिनट के लिए योग और ध्यान करना चाहिए |

- आप जो भी अध्ययन कर रहे हैं, उसे ड्राइंग और लेखन द्वारा या टेबल, फ्लो चार्ट या चित्र बना कर करे इससे आप आसानी से सभी पाठों को बेहतर ढंग से समझेंगे और याद रखेंगे |

- नोट्स बनाने के लिए अलग अलग रंग के pens या highlighter का इस्तेमाल करें |

- कभी भी पोधे करने बैठने से पहले अच्छे से भोजन कर ले और आपका अपनी नींद पूरी कर ले |

- अपने शिक्षकों और दोस्तों के साथ आप जो भी अध्ययन करते हैं, उस पर हमेशा चर्चा करें। चीजों पर सवाल उठाना और चर्चा करना आपकी समझ और ज्ञान को बढ़ावा देना होता हैं |
Loading image...
courtesy : हिंदी में जानकारी

0 Comments
R

@ruchikadutta9160 | Posted on February 13, 2019

Final Exams का समय किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुतजरुरी होता है, क्योंकि यही वक़्त होता है जब हमें ध्यान लगा कर अच्छे से पढाई करनी चाहिए | ताकि आगे चल कर इन अंको का आपके भविष्य पर कोई दुष्प्रभाव ना पड़ें |



Loading image... (courtesy -youthkiawaaz )


Final Exams के लिए तैयारी करनेके सबसे अच्छे तरीके -


- सही टाइम टेबल बनाएं -
अपने पढ़ने के तरीको में जरुरत के अनुसार बदलाव करें और हर विषय को सही तरीके से पूरा पढ़ें |


- पढ़ने से पहले पूरी नींद लें -
हमेशा ध्यान रखें की जब भी आप पढ़ने बैठे उससे पहले आप अपनी नींद पूरी कर लें, ताकि पढाई जरते वक़्त आपको आलस न आएं |

- व्यायाम -
फाइनल एग्जाम देते वक़्त हमेशा ध्यान रखें कि आप व्यायाम जरूर करें, ऐसा करने से आपका मन शांत रहता है और आप पूरे मन से पढाई कर सकते है |


- सुबह सुबह पढ़ें -
सुबह सुबह पढ़ने से स्मरण शक्ति तेज़ होती है, इसलिए सुबह पढाई करनी चाहिए |सुबह पढाई करने से सब कुछ याद रहता है |

- एकाग्रता -
कई लोगो की शिकायत होती है की फाइनल एक्साम्स से पहले बच्चे पढाई में ध्यान नहीं लगाते, पढ़ते वक़्त ध्यान एकाग्र करना बहुत मुश्किल काम है इसलिए ऐसी स्थिति में केवल पढाई के बारें में सोचें और खुद में concentration power जगाएं |




0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 9, 2022

final exams की तैयारी करने के लिए सही टाइम टेबल बनाना चाहिए, क्योंकि कुछ बच्चे final exam तैयारी करने के लिए सारा दिन पढ़ाई करते रहते है लेकिन फिर भी वह अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाते है, तो ऐसे मे उनको अपने एग्जाम की तैयारी अच्छे से करने के लिए हर एक सब्जेक्ट की पढ़ाई करने के लिए 1-1घंटे के हिसाब से सारे सब्जेक्ट का टाइमटेबल बनाये जिससे पढ़ाई भी अच्छे से हो जाएगी और आपका समय भी बच जायेगा और आप सारे सब्जेक्ट की तैयारी अच्छे करके फाइनल एग्जाम अच्छे से क्लियर कर पाएंगे।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on February 9, 2022

फाइनल एग्जाम का समय सभी बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है क्योंकि फाइनल एग्जाम में यदि हम अच्छे मार्क्स प्राप्त कर पाएंगे तो आगे चलकर हमारे पढ़ाई में बहुत मदद मिलती है इसके लिए आपको पढ़ाई करने के लिए हर सब्जेक्ट का टाइम फिक्स करना होगा कि किस समय में कौन सा सब्जेक्ट पढ़े इसके लिए आपको हर सब्जेक्ट को कम से कम दो 2 घंटे हर दिन पढ़ना होगा तभी आप आगे चलकर फाइनल एग्जाम में 100 में से 100 मार्क्स पा सकते हैं। और जिन बच्चों का दिमाग थोड़ी कमजोर होता है उन्हें सुबह उठकर पढ़ने से वे भी अपने फाइनल एग्जाम में टॉप कर सकते हैं। इस प्रकार आप टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई कर सकते हैं और अपने एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।Loading image...

0 Comments