Blogger | पोस्ट किया | शिक्षा
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
- आमंत्रण और निमंत्रण को अंग्रेजी में इनविटेशन कहा जाता हैं।
- आमंत्रण किसी विषय स्पेसल पर किसी एसे व्यक्ति का बुलाने का कार्ड होता है।
- निमंत्रण किसी बिशेष अवसर पर विशेष व्यक्तियों का बुलावा जाता है।
-लक्ष्य निर्धारित होने के बाद ही आमंत्रण दिया जाता है और उस लक्ष्य को प्राप्त होते ही आमंत्रण पूरा हो जाता है।
- निमंत्रण का उद्देश लक्ष्य की प्राप्ति के बाद उसकी खुशी मनाई जाती है।
-स्टेज पर बोलने के लिए किसी व्यक्ति को आमंत्रित किया जाता है।
लेकिन कार्यक्रम में किसी श्रोता को आमंत्रित किया जाता है।
और पढ़े- शब्द गयी और गई में क्या अंतर है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आमंत्रण' और 'निमंत्रण' दोनों का अर्थ समान नहीं होती हैं दोनों का अर्थ बुलाने और लक्ष्य निर्धारण होता है!
आमंत्रण और निमंत्रण का प्रयोग बुलाने के लिए किया जाता है!
आमंत्रण को अंग्रेजी में इनविटेशन भी कहा जाता
है!
आमंत्रण का अर्थ होता है कि किसी विशेष व्यक्ति को बुलाना है!
नियंत्रण का अर्थ किसी व्यक्ति की मन की बात या इच्छा से होता है!
आमंत्रण में लक्ष्य के सालोकाचार भी होता है और इसमें लोगों को इनवाइट करते हैं ! नियंत्रण में लक्ष्य प्राप्त होने के बाद लोगों में उत्साह बढ़ता है!
आमंत्रण में व्यक्ति की प्रतिष्ठा जुड़ी होती है और नियंत्रण में व्यक्ति के मन के अनुसार होता है!
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आमंत्रण और निमंत्रण में अंतर
आमंत्रण:- आमंत्रण का शाब्दिक अर्थ होता है न्योता और बुलावा होता है जिसका उपयोग किसी विशेष स्थान या समय पर किसी व्यक्ति को बुलाने के लिए किया जाता है। आमंत्रण शब्द में आ प्रयुक्त होने से इसके अर्थ में एक प्रकार विशेषता आ जाता है। जिसके आधार पर किसी विशेष व्यक्ति को किसी समारोह में आमंत्रित किया जाता है यह निमंत्रण का एक ही स्वरुप है।जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति एवं पूरे परिवार को किसी पारिवारिक समारोह मैं शामिल होने का आग्रह किया जाता है।
निमंत्रण:- निमंत्रण का शाब्दिक अर्थ होता है कि भोजन का न्योता यह बुलवा देना होता है जिसका उपयोग आमतौर पर शादी के समारोह के लिए किया जाता है।यह एक विशेष प्रकार का बुलावा होता है।जिसके कारण इसका उपयोग प्राचीन काल से ही ऋषि मुनिया द्वारा किया जा रहा है।निमंत्रण पर औपचारिक बुलावा होता है। जिसके आधार पर किसी विशेष व्यक्ति को और समारोह में निमंत्रित किया जाता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
इस शब्द का प्रयोग आमंत्रण और निमंत्रण दोनों किसी को भुलाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं आमंत्रण का मतलब होता है किसी विषय विशेष पर विशेष व्यक्ति को बुलावा होता है और वही पर निमंत्रण का प्रयोग किसी अवसर विशेष पर विशेष व्यक्तियों का बुलावा होता है और इन दोनों शब्द को अंग्रेजी में इनविटेशन कहते हैं और आमंत्रण में लक्ष्य निर्धारित होता है और लक्ष्य प्राप्त होते ही आमंत्रित समाप्त हो जाता है और ठीक हूं भाई पर निमंत्रण में लक्ष्य के साथ लोकाचार भी होता है लक्ष्य प्राप्ति के बाद उत्सव होता है.।
0 टिप्पणी
prity singh | पोस्ट किया
आमंत्रण एक अनौपचारिक बुलावा है जबकि निमंत्रण औपचारिक बुलावा होता है आमंत्रण में आने वाले व्यक्ति की इच्छा के ऊपर निर्भर होता है कि उसका मन है तो आए नहीं मन है तो नहीं आए किंतु निमंत्रण में आने की अनिवार्यता झलकती है आमंत्रण के लिए कोई विशेष अवसर का होना अनिवार्य नहीं है किंतु निमंत्रण के लिए विशेष अवसर का होना अनिवार्य है जैसे की शादी विवाह पार्टी पूजा आदि पर ही निमंत्रण दिया जाता है
0 टिप्पणी