पी एन एस टी का फुल फॉर्म प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्टहोता है। यह केवल 2021 मे महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था।इसमें केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए महिलाओं कोPAX परीक्षा देनी होगी।पक्ष परीक्षा सबसे पहले इस्तेमाल होने वाली नर्सिंग स्कूल दाखिला परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। यह परीक्षा देने से इसमें प्रमाणपत्र, सहयोगी डिग्री, या नर्सिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की जा सकती है। Pax परीक्षा करने वाले RN और LPN के लिए अच्छी मानी जाती है।Loading image...
और पढ़े- PAC का फुल फॉर्म क्या है?