| पोस्ट किया
क्या आप जानते हैं कैलाश मंदिर का रहस्य क्या है, शायद आपको नहीं पता होगा तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैलाश मंदिर का रहस्य क्या है।कैलास मंदिर का निर्माण आठवी शताब्दी में राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण प्रथम के द्वारा किया गया था। कैलास मंदिर एलोरा गाँव के पास स्थित है जिसको वास्तुकला के इतिहास में सबसे आश्चर्यजनक ‘इमारतों’ में से एक माना जाता है। कैलाश मंदिर के बारे में महाराष्ट्र के लोगों का कहना है कि,इस मंदिर का निर्माण एक सप्ताह के अंदर किया गया था।इस मंदिर की कहानी एक रानी से जुड़ी हुई है उसका पति बेहद बीमार था।
रानी से अपने पति के ठीक हो जाने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। इसके बदले में भगवान शिव से समर्पित एक मंदिर बनवाने की कसम खाई हर मंदिर पूरा होने तक उपवास रखा था।
0 टिप्पणी
student | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कैलाश मंदिर महाराष्ट्र की इला गंगा नदी के पास एक छोटा सा गांव एलोरा गांव वहां पास कैलाश मंदिर स्थित है कैलाश मंदिर देखने में जितना ही अद्भुत और विशाल है उतना ही यह मंदिर रहस्यमय हैं कुछ सालों पहले इस मंदिर को आम जनता के लिए खोला गया था लेकिन फिर कुछ समय के बाद इस गुफा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था कैलाश मंदिर में शिव की पूजा की जाती थी कुछ लोगों का कहना है कि कैलाश मंदिर की गुफाओं को अंग्रेजों ने बंद करा दिया था और बताया गया है कि इन गुफाओं के अंदर छोटे-छोटे कैमरे लगे हुए हैं और आपको बता दें कि कैलाश मंदिर की ऊंचाई 90 फीट, लंबाई 276 फिट और चौड़ाई 54 फिट है इतिहास और साहित्य में इस मंदिर का निर्माण श्री कृष्ण की पहली पत्नी नाइस 756 ई से लेकर 773 ई. तक करवाया था। वैज्ञानिकों के अनुसार इन पहाड़ों से करीब 40000 तन भरी पत्थरों को काटा गया होगा तब जाकर 90 फीट ऊंचा मंदिर बना है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
क्या आप जानते हैं कैलाश मंदिर का रहस्य क्या है, शायद आपको नहीं पता होगा तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैलाश मंदिर का रहस्य क्या है।कैलास मंदिर का निर्माण आठवी शताब्दी में राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण प्रथम के द्वारा किया गया था। सन 1682 में उस मुस्लिम शासक ने 1000 मजदूरों को इकट्ठा किया और इस मंदिर को तोड़ने का काम दिया, है।
मजदूरों ने 1 साल तक इसे तोड़ा,
1 साल लगातार तोड़ने के बाद वो सब इसकी कुछ मूर्तियाँ ही तोड़ सके,हार कर उस मुस्लिम शासक ने उन्हें वापस बुला लिया, था। पत्थर है जो करोड़ों साल पहले धरती के गर्भ से लावे के रूप में निकला था और बाद में ठंडा होकर जमने से, इसने पत्थर का रूप लिया
कैलास मंदिर को U आकार में उपर से नीचे काटा गया है जिसे पीछे की तरफ से 50 मीटर गहरा खोदा गया है। ये है कैलाश मन्दिर का रहस्य ।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कैलाश मंदिर का रहस्य क्या है।कैलास मंदिर का निर्माण आठवी शताब्दी में राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण प्रथम के द्वारा किया गया था। कैलास मंदिर एलोरा गाँव के पास स्थित है जिसको वास्तुकला के इतिहास में सबसे आश्चर्यजनक ‘इमारतों’ में से एक माना जाता है।वहीँ इस मंदिर को बनाने में कुछ 7000 लोगों ने काम किया है और 150 साल इस मंदिर को बनाने में लगे हैं।
औरंगाबाद का यह शिव मंदिर इतना शक्तिशाली बताया जाता है कि यहाँ कई तरह की बिमारियों का ईलाज शिव के दर्शन मात्र से ही खत्म हो जाते हैं ऐसा बताया जाता है।
वहीँ मंदिर में कई रहस्मयी गुफाएं हैं जहाँ कहते हैं कि शिव से जुड़े कई राज इन गुफाओं में हैं लेकिन आज इनको बंद कर रखा है।एक पहाड़ी को इस तरह से काटा गया है कि आज एक पहाड़ी ही मंदिर है.इस मंदिर को ऊपर से नीचे बनाया गया है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कैलाश मंदिर का रहस्य क्या है। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के में बताते हैं कि कैलाश मंदिर का रहस्य क्या है।कैलास मंदिर का निर्माण आठवी शताब्दी में राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण प्रथम के द्वारा किया गया था। कैलास मंदिर एलोरा गाँव के पास स्थित है।शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे है, जाे एक अजूबा ही नही बल्कि एकलाैता भी है। जाे सह्याद्री पर्वत पर बने एलाेरा की गुफाओं में से एक गुफा में कैलास मंदिर है,कैलास मंदिर में रामायण और महाभारत जैसे महान ग्रंथ रचे हाेंगे। आखिर कैलासवासि का वाे काैनसा पुजारी हाेगा जिसने 200 सालाें तक लगातार काम करने और सात पीढ़ीयाें के खप जाने के बाद खाता खिचा हाेगा।कैलाश मंदिर के बारे में महाराष्ट्र के लोगों का कहना है कि,इस मंदिर का निर्माण एक सप्ताह के अंदर किया गया था।इस मंदिर की कहानी एक रानी से जुड़ी हुई है उसका पति बेहद बीमार था।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
सायद हम और आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो कैलाश मंदिर के बारे में शायद ही जानते होंगे यदि आप कैलाश मंदिर के बारे में जानते हैं तो अच्छी बात है और जिन लोगों को कैलाश मंदिर के बारे मे मालूम नहीं है तो मैं उन लोगों को कैलाश मंदिर के रहस्य के बारे में बताऊंगी।मै आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की कैलाश मंदिर एलोरा के पास स्थित है। इस मंदिर को सबसे आश्चर्यजनक मंदिर माना जाता है। महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस मंदिर की कहानी एक रानी से जुड़ी हुई थी जिसमें बताया जाता है की रानी का राजा बहुत बीमार था। तब रानी ने अपने पति को ठीक करने के लिए एक संकल्प लिया उसने कहा कि यदि उसका पति ठीक हो जाएगा तो वह यहां पर एक मंदिर का निर्माण कराएगी और तब तक उपवास करेगी जब तक मंदिर का निर्माण नहीं होगा इस प्रकार इस मंदिर का निर्माण एक सप्ताह के अंदर हो जाता है और रानी का राजा भी ठीक हो जाता है इस प्रकार यह मंदिर बेहद ही फेमस मंदिर है।
0 टिप्पणी