कभी -कभी अचानक से सीने मे जलन होने लगती है तो हमें ऐसा लगता है कि क्या खा ले जिससे हमारे सीने की जलन ठीक हो जाए तो चलिये हम आपको सीने की जलन कों दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बातएंगे -
•खाना खाने के बाद तुरंत हमारे सीने मे अचानक से जलन होने लगती है, क्योकि कभी -कभी हम अधिक मसालेदार खाना खा लेते है जिसके कारण सीने जलन होने लगती है और सीने जलन कों दूर करने के लिए एक गिलास ठंडे दूध मे 1चम्मच शहद मिलाकर पीने से कुछ समय बाद सीने जलन मे काफ़ी राहत मिलती है।
•सीने की जलन कों दूर करने के लिए 1-2केले खा सकते हैं, जिससे तुरंत सीने की जलन ठीक हो जाती है।Loading image...